Sarkari Naukri 2021: पंजाब पुलिस में विभिन्न पदों के लिए निकली भर्तियां, यहां से सीधे करें अप्लाई

 
Sarkari Naukri 2021: पंजाब पुलिस में विभिन्न पदों के लिए निकली भर्तियां, यहां से सीधे करें अप्लाई

Sarkari Naukri 2021: सरकारी नौकरी कर देश की सेवा करना चाहते हैं तो आपके पास पंजाब पुलिस में आवेदन करने का मौका सामने आया है. पंजाब पुलिस (Punjab Police Recuitment) ने 2340 पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जिसमें तकनीकी और सहायता सेवा संवर्ग में कांस्टेबल के पदों पर आवेदकों की भर्ती होगी. इसके लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं और इसकी आखिरी तारीख 10 अक्तूबर कर कर दी गई है.

नोटिस के अनुसार आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा परीक्षा देनेे के बाद अगर आप चयनित होते हैं तो उम्मीदवार को 19,900 का वेतन मिलेगा. इसमें कई पदों पर जैसे कि साइबर सुरक्षा, भौगोलिक सूचना सेवा, डेटा खनन, नेटवर्क प्रबंधन, डेटा एनालिटिक्स, साइबर अपराध, सामुदायिक परामर्श, मानव संसाधन प्रबंधन, कानूनी संसाधन पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.

WhatsApp Group Join Now

ये होगी परीक्षा

पंजाब पुलिस भर्ती में आपका कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट लिया जाएगा. सीबीटी का पहला चरण वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा, जिसमें भूगोल, इतिहास, करंट अफेयर्स और अन्य प्रश्न आएंगे. एक और सीबीटी होगा जिसमें उम्मीदवार से डोमेन ज्ञान के संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. फिर फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट स्क्रूटनी होगी. आखिर में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एक मेडिकल परीक्षा से भी गुजरना होगा.

अगर आपको इस पद के लिए आवेदन करना है तो आपको सबसे पहले इसकी वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाना होगा. फिर भर्ती नामक टैब पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको तकनीकी और सहायता सेवा संवर्ग भर्ती 2021 नामक अधिसूचना पर क्लिक कर अपनी सारी जानकारी देनी होगी. फिर फॉर्म के लिए आवेदन शुल्क 1,500 रुपये भुगतान करने होंगे.

ये भी देखें: PM Modi के साथ अक्सर क्यों नज़र आती है ये महिला?

https://youtu.be/Ff8bJ2__xmk

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन पढ़ाई कर Ayman Jamal ने किया कमाल, पहले अटेंप्ट में निकाली UPSC की परीक्षा

Tags

Share this story