Sarkari Naukri 2021: उत्तराखंड ने ड्राइवर और सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के लिए निकाली भर्तियां, 10 तक करें आवेदन

 
Sarkari Naukri 2021: उत्तराखंड ने ड्राइवर और सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के लिए निकाली भर्तियां, 10 तक करें आवेदन

Sarkari Naukri 2021: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए 10 अक्टूबर तक आवेदन करने का सुनहरा अवसर है. उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UKSSSC Group C Recruitment 2021) ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए 164 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जिसमें ड्राइवर और सिक्योरिटी डिपार्टमेंट समेत अन्य पद शामिल हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको इसकी वेबसाइट पर जाना होगा. आइए बताते हैं कैसे करें अप्लाई...

उत्तराखंड सबोर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 164 ड्राइवर के पदों पर भर्तियां होंगी. जिसमें 161 ड्राइवर वैकेंसी, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अंडर 2 इंफोर्समेंट ड्राइवर की वैकेंसी और पब्लिक सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के अंडर 1 डिस्पैच राइडर की पोस्ट शामिल हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर और फीस जमा करने की तिथि 12 अक्टूबर है.

WhatsApp Group Join Now

इस वैंकेंसी में अप्लाई करने के लिए 8वीं कक्षा पास होना चाहिए और ड्राइविंग में पांच साल का अनुभव होना चाहिए. डिस्पैच राइडर पद के लिए, उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा पास होना चाहिए और उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. उम्मीदवारों को हिंदी की भी नॉलेज होनी चाहिए. इसके लिए उम्मीदवारों की उम्र 21 से 42 वर्ष तक होनी चाहिए.

आसानी से ऐसे करें आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद होमपेज पर“वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR)” पर दबाएं. अब उम्मीदवार, यहां पंजीकरण करें” करने के लिए क्लिक करें. फिर अपनी सारी जानकारी देकर रजिस्टर्ड करने के बाद पहले लॉग इन करें. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

नवरात्रि के दूसरे दिन ऐसे करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, भोग एवं इस मंत्र का उच्चारण

https://youtu.be/OnawNsrx0NE

ये भी पढ़ें: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रगति और सक्षम छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए एआईसीटीई की सराहना की

Tags

Share this story