Sarkari Naukri 2021: Central Excise विभाग में निकली रिक्तियां, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन

 
Sarkari Naukri 2021: Central Excise विभाग में निकली रिक्तियां, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन

Sarkari Naukri 2021: भारत सरकार के Central Excise विभाग ने GST और central excise प्रधान मुख्य आयुक्त का कार्यालय, चेन्नई के टैक्स ऑफिस के लिए टैक्स असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड-2 और मल्टी-टास्किंग स्टॉफ आदि पदों पर भर्ती निकाली है. ऐसे में जो युवा एक लंबे समय से central Excise में नौकरी की तलाश कर रहे थे. उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है. जिसके लिए योग्य उम्मीदवार Central Excise की ऑफिशियल वेबसाइट centralexcisechennai.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इस लिंक http://centralexcisechennai.gov.in/Chn_I_2021_File/cca%20estt%20sports%20quota%20recruitment%202021.PDF के माध्यम से भर्तियों के संबंध में सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.हालांकि निम्न पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 है.

कितने और कौन से पद हैं खाली

टैक्स असिस्टेंट – 13 पद
हवलदार – 3 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड 2 – 2 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ – 1 पद

Central excise में भर्ती पर कितना मिलेगा वेतन

टैक्स असिस्टेंट- रु. 25500 से रु. 81100
हवलदार- रु. 18000 से रु. 56900
मल्टी-टास्किंग स्टाफ- रु. 18000 से रु. 56900
स्टेनोग्राफर ग्रेड 2- रु. 25500 से रु. 81100 तक

WhatsApp Group Join Now

central excise के निम्न पदों पर आवेदन के लिए योग्यता

स्टेनोग्राफर ग्रेड 2: इस पद पर आवेदन के लिए आपका 12वीं पास होना अनिवार्य है. साथ ही डिक्टेशन 10 मिनट @ 80 शब्द प्रति मिनट और कंप्यूटर पर ट्रांसक्रिप्शन स्पीड अंग्रेजी में 50 मिनट और हिंदी में 65 मिनट होनी चाहिए.

टैक्स असिस्टेंट: टैक्स असिस्टेंट के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी आवश्यक है. साथ ही 8000 की-डिप्रेशन प्रति घंटे की डेटा एंट्री स्पीड भी होनी चाहिए.

हवलदार: इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है.

मल्टी टास्किंग स्टॉफ: आवेदक का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होना अनिवार्य है.

Central excise के निम्न पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग योग्यताएं निर्धारित की गई है. निम्न पदों पर आवेदन के लिए कोई परीक्षा नहीं देनी पड़ेगी. साथ ही केवल 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच के अभ्यर्थी निम्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:- वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड के लिए निकली वैकेंसी, फटाफट करें अप्लाई

Tags

Share this story