Sarkari Naukri 2021: वेब डिजाइनर, नेटवर्क इंजीनियर समेत इन पदों पर निकली वैकेंसी, बिना परीक्षा होगी भर्ती
Sarkari Naukri 2021: सरकारी नौकरी करने का सपना अगर आप देख रहे हैं ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि हरियाणा पुलिस (Haryana Police) में कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं. जिसके लिए आपको बिना परीक्षा के केवल इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा. इसलिए इससे अच्छा मौका आपके लिए नहीं होगा. अगर आप इस भर्ती में खुद को शामिल करना चाहते हैंं तो इसके लिए आपको नीचे दिए पते पर पहुंचना होगा.
हरियाणा पुलिस द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक कुल 45 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी जिसमें वेब डिजाइनर के लिए 18 पद, प्रोग्रामर डेटा एनालिस्ट के लिए 08 पद, नेटवर्क इंजीनियर के लिए 16 पद, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट के लिए 13 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. ज्यादा जानकारी के लिए आपको हरियाणा पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट haryanapolice.gov.in पर जाना होगा.
आपको बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 साल से 42 साल के बीच में होना जरूरी है. हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी. इसके अलावा इस वैकेंसी के लिए जारी पीडीएफ में दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके गूगल फॉर्म के जरिए आप आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.
ऐसे होगा आपका चयन
गौर करने वाली बात ये है कि इन पदों पर आपका चयन वॉक-इन-इंटरव्यू के तहत होगा. इस इंटरव्यू का आयोजन 06 दिसंबर को सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगा. इसके लिए आपको राज्य अपराध शाखा, हरियाणा (मुख्यालय), मोगीनन्द, पंचकुला में समय पर ही पहुंचना होगा.
कार्तिक पूर्णिमा के दिन दान और स्नान करना माना जाता है विशेष
ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, ऑफलाइन मोड में ही होंगी परीक्षाएं