Sarkari Naukri 2021: इंडियन आर्मी में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, फटाफट ऐसे करें अप्लाई

 
Sarkari Naukri 2021: इंडियन आर्मी में विभिन्न पदों पर निकली वैकेंसी, फटाफट ऐसे करें अप्लाई

Sarkari Naukri 2021: इंडियन आर्मी में नौकरी करने का अगर आप सपना संजोय बैठे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. क्योंकि इंडियन आर्मी (Indian Army Civilian Recruitment 2021) ने विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें खाना बनाने वाले कुक, बाल काटने वाले नाई, कपड़े धोने वाला धोबी और कपड़े सिलने वाले टेलर पदों पर नौकरी पाने के लिए आप आवेदन कर सकते हैं.

भारतीय सेना नागरिक भर्ती 2021 ने मेरठ कैंट में 10 सिविलियन पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं. इसके लिए आप 05.10.2021 तक ही आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा डीजीएएफएमएस में 89 एलडीसी, स्टेनो, एमटीएस और अन्य पदों के लिए वैकेंसी निकली हैं. इसके लिए आप 09.08.2021 तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं फील्ड गोला बारूद डिपो (एफएडी) में 458 नौकरियां निकली हैं. जिसमें आप 31.07.2021 तक अप्लाई कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

इन पदों पर इतनी मिलती है सैलरी

पोस्ट का नाम मासिक वेतन
कुक (Cook) Rs 19,900-63,200/- Level-2
नाई (Barber) Rs 18,000-56,900/- Level-1
उपकरण बूट रिपेयर (EBR) Rs 18,000-56,900/- Level-1
धोबी (Washerman) Rs 18,000-56,900/- Level-1
टेलर (Tailer) Rs 18,000-56,900/- Level-1

आपको बता दें कि कुक (Cook) में आवेदन करने के लिए आप 10वीं पास होना जरूरी है. इसके अलावा नाई (Barber) के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 10वीं पास और ट्रेड में एक साल का अनुभव होना आवश्यक है. वहीं उपकरण बूट रिपेयर (Equipment Boot Repairer) में अप्लाई करने के लिए आपका 10वीं पास होना जरूरी है. धोबी (Washerman) के पद पर आवेदन करने के लिए भी 10वीं पास होना आवश्यक है.

इन पदों के लिए निकली हैं इतनी वैकेंसी

Post Name Vacancy
Cook 03
Barber 01
EBR (Equipment Boot Repairer) 02
Washerman 03
Tailer 01

अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इंडियन आर्मी की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद वहां जाकर आपको RECUITMENT पर क्लिक करना होगा. फिर आपको अपनी जानकारी देनी होगी. इसके बाद आपका फॉर्म आसानी से भरकर डबमिट कर दें.

ये भी पढ़ें: GRSE में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए है खुशखबरी!

Tags

Share this story