मध्य प्रदेश में कक्षा 1 से 8 वीं के छात्रों के लिए खुल रहे हैं स्कूल, इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन

 
मध्य प्रदेश में कक्षा 1 से 8 वीं के छात्रों के लिए खुल रहे हैं स्कूल, इन दिशा-निर्देशों का करना होगा पालन

कोरोना महामारी के बाद अब मध्य प्रदेश में स्कूलों को वापस से खोला जा रहा है. कक्षा एक से 8 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए दूसरे फेज़ में राज्य के स्कूल खुल रहे हैं. हालाँकि कक्षा में बैठने के लिए छात्रों को अपने अभिभावकों की अनुमति लेनी पड़ेगी. कोरोना को ध्यान में रखते हुए अगर विद्यार्थियों की संख्या कक्षाओं में अधिक होती है, तो कक्षाएं दो शिफ्ट में चलाई जाएंगी

स्कूल खुलते ही कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा. विद्यार्थियों को कक्षाओं में फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा और सुरक्षित सामाजिक दूरी का पालन करना होगा. इसमें फेस मास्क पहनना, इमारत के अंदर सैनिटाइटर उपलब्ध कराना और सामाजिक दूरी बनाए रखना शामिल होगा

WhatsApp Group Join Now

बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार ने कक्षा 1 से कक्षा 8 वीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट करने का फैसला किया है. वही कक्षा 12वीं के लिए 18 दिसंबर को स्कूल फिर से खोल दिए गए थे. इसी बीच राज्य बोर्ड की परीक्षाओं का समय-सारणी भी जारी कर दिया है, जिसके अनुसार कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 30 अप्रैल, 2021 से शुरू होंगी और कक्षा 12 की परीक्षाएँ 1 मई से शुरू होंगी

ये भी पढ़ें: केरल प्रबंधन प्रवेश परीक्षा 1 अप्रैल तक के लिए स्थगित, सम्बंधित जानकारी यहाँ देखें

Tags

Share this story