सर 26 मई को शादी होनी है, इसलिए 1st डिवीजन से पास कर दीजिए, पढ़ें अजीबो-गरीब जबाव
Result Awaited: कुछ दिनों पहले बिहार में 12वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी. अब शिक्षकों द्वारा कॉपी चेक की जा रही हैं. छात्र और छात्राओं ने बोर्ड की परीक्षा (Board Exam) में सवाल के ऐसे जबाव दिए हैं जिन्हें पढ़कर आप भी आश्चर्यचकित रह जाएंगे. एक छात्र ने उत्तर पुस्तिका में एक सवाल के जवाब में लिखा है कि सर 26 मई को शादी मेरी होनी है, अगर फेल हो जाएंगे, तो पता नहीं क्या होगा. इसलिए सर फर्स्ट डिवीजन से पास कर दीजिए. यह मामला सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस छात्र की कॉपी की चर्चाएं दूर-दूर तक हो रही हैं.
वहीं दूसरी एक छात्रा ने उत्तरपुस्तिका में लिखा है कि सर, आपसे आवेदन है. अच्छे से नहीं लिख पाई हूं. सेहत बहुत खराब थी, बुखार लगा था. सर आपकी बेटी हूं, बेटी समझकर अच्छा नंबर दीजिएगा. सर आपको प्रणाम करते हैं. जैसे आपकी बेटी है, वैसे ही हम भी आपकी बेटी हैं. सर बहुत गरीब परिवार से हूं, आपकी बेटी होगी तो जरूर समझिएगा.
कई ने बीमार रहने तो किसी ने कोरोना होने का दिया बहाना
मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों ने बताया कि लगभग हर उत्तरपुस्तिका में कोरोना की वजह से पढ़ाई बाधित रहने का जिक्र किया गया था. ऐसा लग रहा था कि किसी ने इस तरह का सुझाव छात्रों को दिया था. ज्यादातर छात्र फेल नहीं करने के लिए अपनी कॉपी में आग्रह किए थे. वहीं कई ने बीमार रहने, कोरोना संक्रमित होने की वजह से पढ़ाई नहीं कर पाने और अपना बेटा-बेटी समझकर नंबर देने की अपील की थी. आपको बता दें कि इस मामले के चर्चे खूब हो रहे हैं.
बिहार के नवादा जिले के चार केंद्रों पर 12वीं की परीक्षा के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया. बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (बीएसईबी) ने रविवार को आंसर की जारी कर दी है. 12वीं छात्रों ने अपनी उत्तर पुस्तिका में एक से बढ़कर एक मजेदार जवाब लिखे हैं. अभी परीक्षा के परिणाम नहीं आए हैं.
ये भी पढ़ें: राजधानी में नर्सरी छात्रों के लिए जारी होगी पहली मेरिट लिस्ट