SSB Recruitment 2023: 12वीं पास लोगों के लिए सुनहरा मौका, इस विभाग में निकली 1600 से ज्यादा पदों पर भर्ती

 
SSB Recruitment 2023: 12वीं पास लोगों के लिए सुनहरा मौका, इस विभाग में निकली 1600 से ज्यादा पदों पर भर्ती

SSB Recruitment 2023: सशस्त्र सीमा बल ने एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. जिसके अनुसार ट्रेड्समैन, कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, एएसआई और सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती की जाएगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक व पात्र उम्मीदवार आधिाकारिक वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. भर्ती के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 18 जून 2023 है.

ये भर्ती अभियान कुल 1638 पद पर भर्ती के लिए चलेगा. अभियान के तहत हेड कांस्टेबल, ट्रेड्समैन, कांस्टेबल, एएसआई, असिस्टेंट कमांडेंट व सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती की जाएगी.इन पद पर उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट आयोजित किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

योग्यता (SSB Recruitment 2023)

  • हेड कांस्टेबल (एचसी): उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.
  • कांस्टेबल (ट्रेड्समैन): उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.
  • एएसआई (पैरा मेड): उम्मीदवार को किसी भी  मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास और संबंधित ट्रेड में डिग्री होनी चाहिए.
  • एएसआई (स्टेनो): उम्मीदवार 12वीं पास होना चाहिए.
  • असिस्टेंट कमांडेंट (पशु चिकित्सा): उम्मीदवार के पास पशु चिकित्सा विज्ञान में बैचलर डिग्री होनी जरूरी है.
  • सब इंस्पेक्टर (टेक): उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा पास होना चाहिए.

उम्र सीमा

हेड कांस्टेबल (एचसी), कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) और एएसआई (स्टेनो) पद के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. असिस्टेंट कमांडेंट पद  के लिए 23 से 25 साल, सब इंस्पेक्टर (टेक)  के लिए 21 साल से 30 साल , एएसआई (पैरामेडिकल स्टाफ) के लिए 20 से 30 साल और एएसआई (स्टेनो) के लिए 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

वहीं इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क अदा करना होगा. जबकि  अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व सैनिक और महिला उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट प्रदान की गई है.

इस तरह करें अप्लाई (SSB Recruitment 2023)

  1. सबसे पहले उम्मीदवार एसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट ssb.nic.in पर जाएं.
  2. अब उम्मीदवार होमपेज पर एसएसबी भर्ती 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
  3. फिर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करें.
  4. इसके बाद उम्मीदवार जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
  5. फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  6. अब अभ्यर्थी आवेदन पत्र को सबमिट करें.
  7. अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र का एक प्रिंट निकाल लें.

यह भी पढ़ें: UPSC Interview Questions- भारत देश में पानी के ऊपर बना हुआ सबसे लम्बा रेलवे पुल कौन सा है?

Tags

Share this story