Transgender: अब किन्नर भी इस राज्य में बनेंगे पुलिसकर्मी, कई पदों पर निकलीं भर्तियां

 
Transgender: अब किन्नर भी इस राज्य में बनेंगे पुलिसकर्मी, कई पदों पर निकलीं भर्तियां

ओडिशा (Odisha) सरकार ने किन्नरों को भी अब पुलिस की नौकरी करने का मौका दिया है. इसके लिए कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. यह फैसला ओडिशा की सरकार ने रविवार को लिया है. यह बात की जानकारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभय ने दी है. आइए बताते हैं कि किन्नरों को पुलिस की नौकरी पाने के लिए क्या करना होगा...

ओडिशा पुलिस ने ट्रांसजेंडरों के लिए सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पदों की भर्ती निकाली है. इसके लिए पु्लिस की तरफ से एक अधिसूचना जारी की गई है. जिसमें बताया गया है कि 477 सब-इंस्पेक्टर और 244 कांस्टेबल (संचार) की नियुक्ति के लिए पुरुषों, महिलाओं और ट्रांसजेंडर समुदाय से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

ट्रांसजेंडरों को उप निरीक्षक के पद के लिए आवेदन करना है तो उनके पास किसी भी विषय में स्नातक डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने के लिए 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है. आपको बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन बहुविकल्पीय प्रश्न, शारीरिक माप और शारीरिक दक्षता परीक्षा सहित तीन तरह की परीक्षाएं देनी होंगी.

परीक्षा देने के लिए ट्रांसजेंडरों को इस वेबसाइट https://odishapolice.gov.in/ पर जाना होगा. इसके बाद आप भर्ती प्रक्रिया में आसानी से हिस्सा ले सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जून से 15 जुलाई तक है.

ये भी पढ़ें: करनी है IAS की तैयारी तो अभिनेता सोनू सूद लेंगे आपकी जिम्मेदारी, ऐसे करें आवेदन

Tags

Share this story