UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड बड़ा ऐलान! 10वीं और 12वीं के छात्रों के रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, जानें किस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म

 
UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड बड़ा ऐलान! 10वीं और 12वीं के छात्रों के रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, जानें किस तारीख तक भर सकेंगे फॉर्म

UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड के सभी स्कूल 1 जुलाई से खुल गए हैं और नए सत्र की शुरूआत हो चुकी है. ऐसे में एक बार फिर से सभी छात्र-छात्राएं तैयारियों में जुट गए हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPPMSP) की ओर से साल 2024 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए जा चुके हैं. UPPMSP की ओर से 10वीं, 12वीं के रजिस्ट्रेशन की तारीखों का भी ऐलान कर दिया गया है. इसके साथ ही साल 2024 में होने वाली कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के फॉर्म भरना शुरू हो चुका है.

शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए 2024 में होने वाली परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को अंतिम तारीख भी बता दी गई है. आधिकारिक नोटिस के मुताबित 5 अगस्त तक परीक्षा फॉर्म जमा किए जा सकते हैं. विद्यार्थियों के पास 5 अगस्त आखिरी मौका है जब वो शुल्क जमा करके स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा अपना फॉर्म जमा करवा सकते हैं. इसके साथ ही इससे जुड़ी हुई सारी सूचना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड मिल जाएगी.

WhatsApp Group Join Now

किस तारीख तक हो सकते हैं बदलाव

इसके साथ ही यूपी बोर्ड के आदेशानुसार स्कूलों द्वारा 16 अगस्त, 2023 तक छात्रों का पूरा विवरण बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. इसके अलावा जो छात्र 5 अगस्त कर फॉर्म नहीं भर पाते हैं वो 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ चालान के माध्यम से 16 अगस्त को अपना फॉर्म जमा कर सकेंगे. इस कंडीशन में छात्रों को परीक्षा शुल्क की सूचना और छात्र के शैक्षणिक विवरण को वेबसाइट पर 20 अगस्त तक हर हाल में अपलोड कर देना होगा. इसके साथ ही छात्रों की ओर से 21 अगस्त 2023 तक आवेदन में बदलाव किए जा सकते हैं.

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला की मानें तो 1 सितंबर से 10 सितंबर के अंदर-अदंर पंजीकृत स्कूलों की ओर से जमा ऑनलाइन फॉर्म को देखेंगे और गलत जानकारी को ठीक करेंगे. फॉर्में हर एक स्कूलों को छात्र की तस्वीर, नाम और आवेदन शुल्क की सूची, संबंधित जिला सहित अन्य जानकारियां विद्यालय निरीक्षक को 20 सितंबर तक जमा करनी होगी.

ये भी पढ़ें : HSSC TGT Result 2023: एचएसएससी ने जारी किए टीजीटी परीक्षा के नतीजे, ऐसे करें चेक

Tags

Share this story