UP POLICE 2022 : जून में निकलेगी पुलिस की बंपर वैकेंसी, इतने पदों पर होगी भर्ती
UP POLICE 2022 : उत्तर प्रदेश सिविल पुलिस में जल्द ही बंपर भर्तियां निकलने वाली है. योगी के सत्ता संभालने के बाद राज्य सरकार की तरफ से यह पहला मौका है. जब पुलिस के लिए भर्ती निकली है.
बता दें कि सिविल पुलिस में 26,210 सिपाहियों और 172 फायरमैन की भर्ती के लिए जून में विज्ञापन आएगा. जिसके लिए कंपनी के चयन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. जैसे ही कंपनी का चयन हो जाएगा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा.
जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार अभी से तैयारियों में जुट जाएं. क्योंकि एसआई, प्लाटून कमांडर व एफएसएसओ के 9,534 पदों पर भर्ती के लिए अप्रैल के आखिरी सप्ताह से दौड़ शुरू हो जाएगा. जिसके लिए तैयारी शुरू कर दें. जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होता अभियार्थियों के लिए चयन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
इस दौरान सबसे पहले आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी. जिसके बाद शारीरिक जांच की जाएगी. इन सबसे में परिपूर्ण होने के बाद अभियार्थियों की टाइपिंग टेस्ट करवाई जाएगी.
आवश्यक दस्तावेज –
- 10वीं 12वीं की मार्कशीट
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- जाति प्रमाण पत्र
- टेक्निकल क्वालीफिकेशन
- पासपोर्ट साइज फोटो
दरअसल युपी सरकार ने 26,210 सिपाहियों और 172 फायरमैन की भर्ती निकालने का फैसला किया है. साथ ही एसआई, प्लाटून कमांडर व एफएसएसओ के 9,534 पदों पर भर्ती कराई जाएगी. वहीं रेडियो विभाग में विभिन्न पदों पर आई 2430 भर्तियों के लिए साढ़े चार लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. जिसकी भर्ती प्रक्रिया जून के आखिर या जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी.
वहीं अगर हम बात करें, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के नया दफ्तर की तो, यह ऑफिस एचसीएल के पास बनाए जाने की तैयारी है. जिसे करीब 70 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है. जिसके लिए आने वाले तीन महीनों में मंजूरी मिल सकती है.
यह भी पढ़ें - SBI SCO RECRUITMENT 2022 : जल्दी करें, बैंक में निकली बंपर भर्ती