UPSC ने जारी की इंटरव्यू की तारीखें, ये डॉक्यूमेंट्स ले जाने होंगे सबसे जरूरी

 
UPSC ने जारी की इंटरव्यू की तारीखें, ये डॉक्यूमेंट्स ले जाने होंगे सबसे जरूरी

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मेडिकल ऑफिसर (आयुर्वेद) के पद होने वाली भर्ती का इंटरव्यू 1 और 2 नवंबर को आयोजित होगा. इसके अलावा 65 पदों पर चयन करने के लिए इंटरव्यू 22 से 26 नवंबर तक किया जाएगा. अगर आपने इसके लिए आवेदन किया था तो आप इंटरव्यू का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

संघ लोक सेवा आयोग के नोटिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रेड मार्क्स और ज्योग्राफिकल इंडिकेटर परीक्षक, ऑफिस ऑफ द कंट्रोलर जनरल ऑफ पेटेंट्स, डिजाइन और ट्रेड मार्क्स, डिपार्टमेंट ऑफ प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड, मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री भर्ती के 65 पदों पर चयन के लिए इंटरव्यू 22 से 26 नवंबर तक होगा. जबकि आयुष निदेशालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में मेडिकल ऑफिसर (आयुर्वेद) के 9 पदों के लिए इंटरव्यू 1 और 2 नवंबर को होगा.

WhatsApp Group Join Now

नोटिस जारी कर बताया गया है कि इंटरव्यू के लिए आपको धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 में आना होगा. वहीं यूपीएससी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इंटरव्यू के लिए बुलाए गए सभी उम्मीदवार दिए गए समय से पहले पहुंचे. साथ ही इंटरव्यू के समय अपने डॉक्यूमेंट्स जरूर लेकर आएं. जिसमें आपकी सारी डिग्री और डिपलोमा, सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, समेत अन्य चीजें लेकर जानी होंगी.

2020 की CSE परीक्षा में 761 छात्र हुए सेलेक्ट

आपको बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने 24 सितंबर को सिविल सेवा परीक्षा 2020 का फाइनल रिजल्ट जारी किया था. जिसमें 761 उम्मीदवार पास हुए हैं. वहीं शुभम कुमार ने सिविल सेवा परीक्षा में टॉप किया है. उन्होंने वैकल्पिक विषय के रूप में मानव विज्ञान के साथ परीक्षा पास की है. साथ ही उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से बी.टेक (सिविल इंजीनियरिंग) में ग्रेजुएट भी किया है. वहीं हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आईएएस और आईएफएस भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी किया गया है. इस साल सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 10 अक्टूबर को होगा.

इस वीडियो के ज़रिए जानिए विराट कोहली के IPL कैप्टंसी रिकॉर्ड

https://youtu.be/WUj8bDdmGCg

ये भी पढ़ें: DU प्रवेश में 100% कट-ऑफ घोषित करने के बाद अकादमिक प्रश्न बोर्ड ने मूल्यांकन प्रणाली पर उठाए सवाल

Tags

Share this story