{"vars":{"id": "109282:4689"}}

UPSC Interview Question: भारत की अंतिम सड़क का क्या नाम है और ये कहां पर स्थित है?

 

UPSC Interview Question: आईपीएस या आईएस या यूपीएससी की परीक्षा पास करना हर नवयुवक का सपना होता है. लेकिन इंटरव्यु के वक्त पूछे जाने वाले सवाल सुनकर विद्यार्थी का सिर चकरा जाता है. जो सवाल इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते वो बेहद सरल और साधारण होते हैं. जोकि आं दिनचर्या में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसी से उम्मीदवारों का आईक्यू परीक्षण भी किया जाता है.तो चलिए आज हम आपको बताते है कि, आखिर इंटरव्यु के दौरान अमुनन कैसे सवाल पुछे जाते हैं.

UPSC Interview Question:

pix4free

तो आइये जानते है कुछ आसान से सवालों के बारे में 

Q. ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है मगर रहती घर में है?

A. नमक

Q. दुनिया का सबसे अमीर देश कौन सा है?

A. कतर

Q. राष्ट्रीय गान प्रारंभ करने वाला पहला देश कौन सा है?

A. जापान

Q. किस जानवर का दिल उसके सिर में होता है?

A. समुद्री केकड़ा

Q. बटन को शुद्ध हिंदी में क्या कहते हैं?

A.  अस्त व्यस्त वस्त्र नियंत्रक

Q. ऐसा कौन सा जीव है जिसका खून सफेद रंग का होता है?

A.  कॉकरोच

Q. कंप्यूटर के कीबोर्ड के कौन से बटन पर उसका नाम नहीं लिखा होता है?

A. स्पेस बार बटन पर

Q. भारत की अंतिम सड़क का क्या नाम है और ये कहां पर स्थित है?

A. धनुषकोडी है जो रामेश्वरम में स्थित है

Q. कागज का अविष्कार किस देश में हुआ था?

A. चीन

Q. दिल्ली को भारत की राजधानी कब बनाया गया?

A. 1911 में

यह भी पढ़ें - Interview Question : कौन-सा देश यूरोप और एशिया दोनों महादेशों में बसा हुआ है?