UPSC Interview Questions: क्या आप जानते हैं पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?

 
UPSC Interview Questions: क्या आप जानते हैं  पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?

UPSC Interview Questions: UPSC परीक्षा को पास कर IAS आधिकारी बनने का सपना लाखों विद्यार्थी देखते हैं. इनमें से कई विद्यार्थी UPSC द्वारा आयोजित प्री और मेंस की परीक्षा पास भी कर लेते हैं लेकिन कई बार इंटरव्यू के वक़्त पूछे गये सवाल से विद्यार्थी की राह में रुकावट उत्पन हो जाते हैं. ऐसे बहुत से प्रितियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थी का आईक्यू और जनरल नॉलेज चेक करने के लिए उनसे इस तरह के सवाल पूछे जाते है. कई बार विद्यार्थी इन सवालों का जवाब नहीं दे पते और इंटरव्यू तक पहुचंने के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं ले पाते. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आये हैं जो UPSC व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.

UPSC Interview Questions

UPSC Interview Questions: क्या आप जानते हैं  पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
pixabay

तो आइये जानते हैं कुछ आसन से सवालों के बारे में

सवाल: वह कौन सा चीज है जो हर चीज का स्वाद जीभ से नहीं अपने पैरों से लेता है?

जवाब: तितली

सवाल: मनुष्य के शरीर का कौन सा अंग है जो हर दो महीने में बदलता रहता है?

जवाब: आइब्रो यानी भौंहे

सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जिसका सर कट जाने के बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?

WhatsApp Group Join Now

जवाब: कॉकरोच.

सवाल: इंडिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है?

जवाब: मुंबई.

सवाल: पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?

जवाब: सिंथेटिक.

सवाल: रेलवे में लगे W/L बोर्ड का क्या मतलब है?

उत्तर: W/L के जहां बोर्ड लगे होते हैं वहां चालक को हॉर्न बजाना पड़ता है.

सवाल: ऐसी चीज का नाम बताएं जिसकी कोई परछाई नहीं होती है?

जवाब: सड़क.

सवाल: ऐसा क्या है जो समंदर में होता है और आपके घर में रहता है?

जवाब: नमक.

सवाल: कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?

जवाब: मेंढक

सवाल: किस ग्रह के पास दो चांद हैं?

जवाब: मंगल

सवाल: रेल टिकिट में WL का क्या मतलब होता है?

जवाब: Waiting List

सवाल: पाकिस्तान कब आजाद हुआ?

जवाब: 14 अगस्त 1947। 10.

सवाल: अगर नीले समुद्र में एक लाल रंग का पत्थर डाला जाए, तो क्या होगा?

जवाब: पत्थर गीला हो जाएगा और डूब जाएगा.

सवाल: ऐसा क्या है, जो जिसका है सिर्फ वही देख सकता है और केवल एक बार देख सकता है?

जवाब: सोते हुए सपना

यह भी पढ़ें: IAS Interview Question- ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होने के बाद भी बाजार में नहीं बिकता है? UPSC इंटरव्यू के सवाल-जवाब

Tags

Share this story