UPSC Interview Questions: ऐसी कौन सी चीज है जो लोहे को खींच सकती है लेकिन रबड़ को नहीं?

 
UPSC Interview Questions: ऐसी कौन सी चीज है जो लोहे को खींच सकती है लेकिन रबड़ को नहीं?

UPSC Interview Questions: UPSC परीक्षा को पास कर IAS आधिकारी बनने का सपना लाखों विद्यार्थी देखते हैं. इनमें से कई विद्यार्थी UPSC द्वारा आयोजित प्री और मेंस की परीक्षा पास भी कर लेते हैं लेकिन कई बार इंटरव्यू के वक़्त पूछे गये सवाल से विद्यार्थी की राह में रुकावट उत्पन हो जाते हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आये हैं जो UPSC व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.

UPSC Interview Questions

तो आइये जानते हैं कुछ आसान से सवालों के बारे में

सवाल : किन जानवरों को माहवारी यानी पीरियड्स होते हैं? 
जवाब: इंसानों के अलावा चिम्पैंजी, चमगादड़, हथिनी और बिल्ली को माहवारी आती है.

सवाल: डिस्ट्रिक्ट गजेटियर क्या है?
जवाब: अंग्रेजों के जमाने में इसे हर वर्ष तैयार किया जाता था, इसमें जिले भर के रिकॉर्ड रखे जाते थे.

WhatsApp Group Join Now

सवाल: सूरज की किरण में कितने रंग होते हैं?
जवाब: सात रंग.

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो लोहे को खींच सकती है लेकिन रबड़ को नहीं?
जवाब: चुंबक.

सवाल: कोई लड़का किसी लड़की को प्रपोज करता है तो क्या अपराध की श्रेणी में आएगा?
जवाब: नहीं क्योंकि आईपीसी के किसी भी सेक्‍शन में प्रपोज करने को अपराध की श्रेणी में नहीं रखा गया है.

सवाल: इंसान की एक आंख का वजन?
जवाब: एक आंख का वजन मात्र आठ ग्राम होता है.

सवाल: ऐसा कौन सा जीव है, जिसका सर कट जाने के बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है?
जवाब: कॉकरोच.

सवाल: इंडिया का सबसे महंगा शहर कौन सा है?
जवाब: मुंबई.

सवाल: पेट्रोल पंप पर कैसे कपड़े नहीं पहनने चाहिए?
जवाब: सिंथेटिक.

सवाल: रेलवे में लगे W/L बोर्ड का क्या मतलब है?
उत्तर:  W/L के जहां बोर्ड लगे होते हैं वहां चालक को हॉर्न बजाना पड़ता है.

सवाल: ऐसी चीज का नाम बताएं जिसकी कोई परछाई नहीं होती है?
जवाब: सड़क.

सवाल: ऐसा क्या है जो समंदर में होता है और आपके घर में रहता है?
जवाब: नमक.

यह भी पढ़ें: IAS Interview Questions- इंसानों के अलावा ऐसे कौन से जानवर हैं जिनको पीरियड्स होते हैं?

Tags

Share this story