comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
Homeशिक्षाUPSC Interview Questions : ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है, मगर रहती घर में है?

UPSC Interview Questions : ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है, मगर रहती घर में है?

Published Date:

UPSC Interview Questions : युपीएससी क्लियर करना हर नवयुवा का सपना होता है. जो जी जान से मेहनत करते हैं. तो चलिए आज हम आपको बताते है कि, आखिर इंटरव्यु के दौरान अमुनन कैसे सवाल पुछे जाते हैं.

दरअसल सवाल तो बेहद आसान होते है लेकिन डर के कारण लोगों को सवाल सुनकर उनका सिर चकरा जाता है. जो सवाल इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते वो बेहद सरल और साधारण होते हैं. जोकि आं दिनचर्या में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसी से उम्मीदवारों का आईक्यू परीक्षण भी किया जाता है.

जिससे आपके दिमाग की उपस्थिति की जांच की जाती है. लेकिन कुछ सवालों को आप हमारे यहां पढ़कर उसे बड़ें आसानी से अपने दिमाग में बिठा सकते है. जिससे लंबे समय तक आपको याद रहे और आप जल्द ही इंटरव्यु करेक् कर लें.

तो आइये जानते है कुछ आसान से सवालों के बारे में 

Q. ऐसी कौन सी चीज है जो पैदा तो समुद्र में होती है मगर रहती घर में है?

A. नमक

Q. भारत के किस शहर को राष्ट्रीय राजमार्गों का चौराहा कहा जाता है?

A. उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर को

Q. दुनिया का सबसे अमीर देश कौन सा है?

A. कतर 

Q. ऐसी कौन सी कली है जो कभी खिलती नहीं है?

A. छिपकली

Q. वो कौन सा जानवर है जो 30 फीट तक की छलांग मार सकता है?

A. कंगारू

Q. हजार झीलों की भूमि किस देश को कहा जाता है?

A. फिनलैंड 

Q. अमूल कंपनी का पूरा नाम क्या है?

A. आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड

Q. वो कौन सी चीज है जिसका नाम लेते ही वो टूट जाती है?

A. खामोशी

Q. ऐसा कौन सा जीव है जिसके तीन दिल और नौ दिमाग होते हैं?

A. ऑक्टोपस

Q. कागज का अविष्कार किस देश में हुआ था?

A. चीन

यह भी पढ़ें – Interview Question : भारत की अंतिम सड़क का क्या नाम है और ये कहां पर स्थित है?

- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Ram Navmi 2023: नवरात्रि के 9वें दिन क्यों मनाई जाती है राम नवमी? ये है कारण….

Ram Navmi 2023: चैत्र नवरात्रि के दिनों में माता...

भारतीय क्रिकेटर Krunal Pandya के जीवन से जुड़ी ये बड़ी बात जान आप भी हो जाएंगे हैरान

Krunal Pandya: भारतीय टीम के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या (Krunal...