WBBSE 10th Result 2023: 76 दिनों बाद जारी हुआ 10वीं का परीक्षा परिणाम, 86 प्रतिशत से ज्यादा छात्र हुए पास

 
WBBSE 10th Result 2023: 76 दिनों बाद जारी हुआ 10वीं का परीक्षा परिणाम, 86 प्रतिशत से ज्यादा छात्र हुए पास

WBBSE 10th Result 2023:  पश्चिम बंगाल बोर्ड (West Bengal Board) ने आज यानी 19 मई को कक्षा 10वीं या माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट (WBBSE Madhyamik Result 2023) जारी कर दिया है. अब छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट (West Bengal WBBSE Madhyamik Result 2023) चेक कर सकते हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि इस साल कुल 5,65,428 छात्रों ने परीक्षा दी है. परीक्षा के 76 दिनों के बाद रिजल्ट ( WBBSE Madhyamik 10th Result 2023) जारी किया गया. कुल पास प्रतिशत 86.15 प्रतिशत है.बता दें कि इस साल पास प्रतिशत में थोड़ी कमी आई है क्योंकि वर्ष 2022 में कुल पास प्रतिशत 86.60 प्रतिशत दर्ज किया गया था.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे चेक करें WBBSE 10th Result 2023

  • West Bengal Board की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in या wbbse.wb.gov.in पर जाएं.
    होमपेज पर WBBSE Madhyamik 10th Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें.
    स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
    रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट विकल्प पर क्लिक करें.
    आपका WBBSE Madhyamik 10th Result 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
    इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.

ये भी पढ़ें: Kerala 10th Result 2023- केरल बोर्ड ने जारी किए 10वीं के नतीजे, 99.70 प्रतिशत छात्र हुए पास

Tags

Share this story