Antarctica Job Offer : विदेश जाकर करना चाहते हैं नौकरी तो जल्द करें अप्लाई

Antarctica Job Offer : अगर आप विदेश में जाकर नौकरी करने का सपना देख रहे हैतो हो जाइए. दरअसल अंटार्कटिका में वहां की सरकार ने जॉब का सुनहरा मौका प्रदान किया है.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि यह देश पूरी तरह से बर्फ के चादर से ढ़का हुआ है. जहां ज्यादा-से-ज्यादा संख्या में पैंगविन पाए जाते हैं. बता दें कि British charity समूह UK Antarctic Heritage Trust चैरिटी एक संस्था है. जो लोगों को पहली बार यह ऑफर दे रहा है.
चैरिटी के लोग ऐसे लोगों की तलाश में है, जो अंटार्कटिका में नौकरी कर पाएं. इसके लिए जॉब करने वाले एम्पलॉई को इस देश के गिडयर आइलैंड में पांच महीने बिताने होंगे. इस दौरान उन्हें वहां के पैस्ट ऑफिस में काम करना होगा. चैरिटी द्वारा जिस उम्मीदवार को चुना जाएगा, वो लॉकरॉय पोस्ट ऑफिस, म्यूजियम औऱ गिफ्ट की दूकान में काम करेंगे.
ऐसे करें आवेदन -
सबसे पहले अभियार्थी को British charity समूह के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. जिसके बाद आपके सामने आवेदन करने के लिए फाइल ओपन हो जाएगी. जिसे आप पढ़कर ध्यानपूर्वक भरें. साथ ही मांगे गए दस्तावेज को भरें और फाइल को सेव कर लें.
इसके बाद आपको फॉर्म शुल्क ऑनलाइल माध्यम से जमा करना होगा. आवोदन पूरा करने के बाद आप उसका प्रिंट ऑउट भी ले सकते हैं. वैसे आजकल तो मेल के माध्यम से ही सारे काम हो जाते हैं.
UK Antarctic Heritage Trust ने किया ट्विट
UK Antarctic Heritage Trust मौसम के हिसाब से पोस्टमास्ट या डाकिया को भेजती है. जिसे लेकर UK Antarctic Heritage Trust ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी है. साथ ही कैप्सन में लिखा है कि, "क्या आप चाहते हैं कि आपकी हर सुबह अंटार्कटिका में जागने से हो और इस दौरान आप इसकी सुंदरता हर सुबह अपनी खुली आखों से देख सकें?"
तो देर किस बात की है, जल्द करें अप्लाई
यह भी पढ़ें - PM Jan Dhan Scheme: खुशखबरी! खाता हो गया शून्य, फिर भी निकाल सकते हैं 10,000 रुपये? पढ़ें विस्तार से