Bihar Board Results: 29 अप्रैल से शुरू होगी कक्षा 12 वीं की कम्पार्टमेंटल परीक्षा
Bihar Board Results: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट (12 वीं कक्षा) की कंपार्टमेंटल परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. बीएसईबी के जारी शेड्यूल के अनुसार बोर्ड कक्षा 12 वीं की कम्पार्टमेंट परीक्षा 29 अप्रैल से 10 मई के बीच आयोजित होगी. बोर्ड परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल हुए अभ्यर्थियों को 5 अप्रैल से 10 अप्रैल, 2021 के बीच कम्पार्टमेंट परीक्षा के फॉर्म भरने होंगे. वही परीक्षा का रिजल्ट मई महीने में किसी एक निर्धारित दिन पर आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
बता दें 26 मार्च को बिहार बोर्ड ने कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट घोषित किए थें. इसमें 13.4 लाख छात्रों के परीक्षा परिणाम जारी हुए थें जिसमें से 2,94,317 अभ्यर्थी असफल रहे. बोर्ड परीक्षा में किन्हीं विषयों में पास नहीं कर सके अभ्यर्थियों को कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होना होगा. वही अगर कोई अभ्यर्थी कला, वाणिज्य और विज्ञान के विषयों में अपने हासिल किए हुए अंकों से संतुष्ट नहीं है, तो वे अपने उत्तर पुस्तिकाओं की रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ध्यान रहे कि छात्र बीएसईबी कक्षा 12 की उत्तर पुस्तिकाओं और ओएमआर शीट की स्कैन की हुई प्रतियाँ प्राप्त करने के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. सभी आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होगी. आपको बता दें कि 12 वीं कक्षा की आंसर शीट के पुनर्मूल्यांकन के आवेदन करने के लिए, छात्रों को पहले प्रत्येक पेपर के लिए शुल्क का भुगतान करके आवेदन आईडी को पंजीकृत करके इसे जेनरेट करना होगा. अभ्यर्थियों को कॉपी की दुबारा जांच करवाने के लिए प्रति विषय 70 रुपये देने होंगे.
Bihar Board Class 12 Results: ऐसे करें अपने कॉपी रिचेकिंग के लिए आवेदन
- सबसे पहले अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com है.
- होमपेज खुलते ही वहां "निर्दिष्ट जांच या रीचेक" लिंक मिलेगा.
- जिसपर क्लिक करने के बाद अभ्यर्थियों को अपना रोल कोड, रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन संख्या दर्ज करना होगा.
- इसके बाद अभ्यर्थियों को सिस्टम-जेनरेटेड एप्लिकेशन आईडी का उपयोग करके लॉगिन करना होगा.
- फिर जिन विषयों में रिचेकिंग कराना हो, उसके सामने वाले बक्से पर क्लिक करना होगा.
- अभ्यर्थी अपना शुल्क भुगतान करके आवेदन की प्रक्रिया पूरी करेंगे.
ये भी पढ़ें: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, लड़कियों ने मारी बाजी