Board Results: इस सूबे में जल्द जारी होगा कक्षा 10 वीं का रिजल्ट, ये रही आधिकारिक वेबसाइट

 
Board Results: इस सूबे में जल्द जारी होगा कक्षा 10 वीं का रिजल्ट, ये रही आधिकारिक वेबसाइट

Board Results: कोरोना काल मेंपंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया कक्षा 8 वीं और 10 वीं के रिजल्ट, लड़कियों ने किया कमाल देशभर में बोर्ड परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं. बहुत से राज्यों में संक्रमण के मामलों में अचानक से बढ़ी रफ़्तार के कारण परीक्षाएं रद्द की गई. लेकिन, अब रद्द हुई बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आने शुरू हो चुके हैं. सोमवार को पंजाब शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 8 वीं और 10 वीं के परिणाम जारी किए थें और अब छत्तीसगढ़ बोर्ड भी जल्द ही 10 वीं का रिजल्ट जारी कर रहा है.

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) की बोर्ड कक्षा 10 वीं के रिजल्ट की तारीख भी घोषित हो चुकी हैं. ख़बरों के मुताबिक बुधवार यानी कि 19 मई को रिजल्ट जारी होगा. इसकी जानकारी बोर्ड की आधिकारिक नोटिस में दे दी गई है. अभ्यर्थी रद्द की गई परीक्षा का परिणाम सुबह 11 बजे आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाकर देख सकेंगे.

WhatsApp Group Join Now

वीडियो कॉन्फ्रेंस से घोषित होगा परिणाम

राज्य शिक्षा विभाग परिणामों की घोषणा ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से करेगा. इसी बीच सूबे में कक्षा 12 वीं की परीक्षा के निर्णय पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. 12 वीं की परीक्षा की नई संशोधित तिथियों का अभी कोई ऐलान नहीं हुआ है.

नई मूल्याङ्कन पद्दति जारी हुए थें

बता दें कि CGBSE कक्षा 10 वीं की परीक्षा कोरोना महामारी के बीच रद्द किया गया था जिसके बाद छात्रों के परिणामों की गणना के लिए नई मूल्याङ्कन पद्दति और मानदंड जारी हुए थें.

तब सीजीबीएसई (CGBSE) ने घोषणा किया था कि नियमित छात्र जो कोविड-19 के कारण प्रैक्टिकल परीक्षाओं या प्रोजेक्ट मूल्यांकन परीक्षा में अनुपस्थित थें, उन्हें पास करने के लिए बोर्ड द्वारा जरुरी न्यूनतम अंक प्रदान किए जाएँगे.

दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल ने 13 मई को राज्य में हुए लॉकडाउन के कारण कक्षा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं. जिसके बाद नई तिथियों पर अभी कोई आधिकारिक निर्णय नहीं किया गया है. बता दें ये परीक्षाएं 24 मई से लेकर 15 जून, 2021 के बीच आयोजित होनी थीं.

ये भी पढ़ें: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी किया कक्षा 8 वीं और 10 वीं के रिजल्ट, लड़कियों ने किया कमाल


 

Tags

Share this story