Sarkari Naukri 2021: बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए BSF में निकली बंपर वैकेंसी, यहां देखें Detail

 
Sarkari Naukri 2021: बिहार-झारखंड के युवाओं के लिए BSF में निकली बंपर वैकेंसी, यहां देखें Detail

बिहार और झारखण्ड के बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youths) के लिए यह खबर खास है. दरअसल, सीमा सुरक्षा बल (BSF recruitment 2021) की एयर विंग ने रोजगार समाचार के माध्यम से भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार सीमा सुरक्षा बल ने ग्रुप ए, बी और सी के पदों पर आवेदन मांगे हैं. इसके तहत बीएसएफ ने कैप्टन/ पायलट (आरक्षी उप महानिरीक्षक), कमांडेंट (पायलट), डिप्टी चीफ इंजीनियर, सीनियर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, जूनियर एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर, इंस्पेक्टर और गनर आदि नियुक्त होंगे.

31 दिसंबर, 2021 तक भेज सकते हैं आवेदन

सीमा सुरक्षा बल की एयर विंग के इस नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 31 दिसंबर, 2021 तक अपने आवेदन भेज सकते हैं। वे बीएसएफ भर्ती 2021 अधिसूचना की विज्ञापन संख्या 1/04/2020(Vol-II) - Pers /BSF/ 4055 का अवलोकन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बीएसएफ की वेबसाइट https://bsf.gov.in/ पर क्लिक कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

कुल पदों पर भी आइए डालते हैं नजर

कैप्टन/पायलट (DIG): 05

कमांडेंट (पायलट): 06

एसएएम (इंस्‍पेक्‍टर) : 05

जेएएम (सब इंस्‍पेक्‍टर): 11

एएएम (सहायक सब इंस्‍पेक्‍टर): 16

फ्लाइट गनर (इंस्‍पेक्‍टर): 05

फ्लाइट इंजीनियर (सब इंस्‍पेक्‍टर): 04

फ्लाइट गनर (सब इंस्‍पेक्‍टर): 04

ये भी पढ़ें: Assam Rifles में 10वीं और 12वीं पास के लिए बंपर वैकेंसी, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story