Daily Current Affairs: किस के द्वारा बाल रक्षा मोबाइल एप लांच किया गया?
Daily Current Affairs: हम सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न के साथ उसके उत्तर भी दिए गये है. आप इन प्रश्नों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं.
Daily Current Affairs: हर साल लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं जिसके तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स की आवश्कता पड़ती हैं इन प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत ही आसान से प्रशन पूछे जाते हैं लेकिन छात्र फिर भी सवाल का जबाब नहीं दे पते है और कई बार ये ही उनके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.
जाने कुछ महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
प्रश्न 1. जुलाई 2022 में विदेश मंत्री एस जयशंकर निम्न में से किस देश के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हुए?
a) उज़्बेकिस्तान✅
b) पाकिस्तान
c) अफगानिस्तान
d) कजाकिस्तान
प्रश्न 2. निम्न में से कौन सा देश 2024 के बाद अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन परियोजना से हटेगा?
a) चीन
b) अमेरिका
c) रूस✅
d) भारत
प्रश्न 3. हाल ही में राज्यसभा में कदाचार पर 1 सप्ताह के लिए कितने सांसदों को निलंबित किया गया?
a) 20
b) 19✅
c) 17
d) 18 प्रश्न 4. जुलाई 2022 में भारत ने कितने नए रामसर स्थलों को नामित किया?
a) 04
b) 07
c) 08
d) 05✅
प्रश्न 5. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने जुलाई 2022 में घोषणा की महिला विश्व कप 2025 की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
a) भारत✅
b) ऑस्ट्रेलिया
c) पाकिस्तान
d) श्रीलंका
प्रश्न 6. जुलाई 2022 में सुशोवन बंद्योपाध्याय का निधन हो गया इन्हें किस वर्ष पदम श्री से सम्मानित किया गया?
a) 2017
b) 2020✅
c) 2018
d) 2012
प्रश्न 7. 44 वां शतरंज ओलंपियाड जुलाई 2022 में किस शहर में आयोजित किया जाएगा?
a) नई दिल्ली
b) बेंगलुरु
c) चेन्नई✅
d) पुणे
प्रश्न 8. प्रतिवर्ष विश्व मैंग्रोव दिवस कब मनाया जाता है?
a) 26 जुलाई✅
b) 27 जुलाई
c) 28 जुलाई
d) 29 जुलाई
प्रश्न 9. किस के द्वारा बाल रक्षा मोबाइल एप लांच किया गया?
a) मनसुख मांडवीया
b) सर्वानंद सोनोवाल✅
c) अनुराग ठाकुर
d) स्मृति ईरानी
प्रश्न 10. प्रतिवर्ष विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस कब मनाया जाता है?
a) 28 जुलाई✅
b) 29 जुलाई
c) 30 जुलाई
d) 22 जुलाई
यह भी पढ़ें: Daily Current Affairs- नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एमडी और CEO का पदभार किस ने ग्रहण किया?