Canada में बसने के लिए पूरी करनी होंगी ये शर्तें, जानें क्या है नागरिकता लेने की पात्रता?

 
Canada में बसने के लिए पूरी करनी होंगी ये शर्तें, जानें क्या है नागरिकता लेने की पात्रता?

Canada Citizenship: भारत समेत दुनिया के कई लोग करियर के लिए अच्छे मौकों और अन्य सुविधाओं की तलाश में अपने देश को छोड़कर दूसरे देशों की ओर रुख कर रहे हैं. ऐसे लाखों लोग हैं जो बड़ी आसानी से दुबई, सिंगापुर, कनाडा और लंदन जैसे देशों में जा बसे हैं. इन देशों में उन्होंने खुद को स्टेबल किया और वहीं की सिटिजनशिप भी ले ली.

इस आलेख में हम आपको उत्तरी अमेरिकी देश कनाडा की नागरिकता लेने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे.सिटीजनशिप का काम आसान हो और नागरिकता लेने के बाद कोई मामला न फंसे, इसके लिए आईआरसीसी कुछ खास सलाह देता है. इसके अलावा कुछ शर्तें हैं जो नागरिकता के लिए पूरी करनी होती हैं...

WhatsApp Group Join Now

Canada Citizenship के लिए पात्रता

इसकी पहली शर्त तो यही है कि आपको पिछले 5 साल में कनाडा में कम से कम 1,095 दिन गुजारे होने चाहिए. अगर यह शर्त पूरी करते हैं तो आप नागरिकता के लिए अप्लाई कर सकते हैं. लेकिन इसमें भी एक फच्चर है. इमीग्रेशन में वही दिन गिने जाएंगे जिन दिनों में आप कनाडा में सशरीर उपस्थित हों. अंग्रेजी में कहें तो फिजिकली आप कनाडा में जितने दिन रहेंगे, नागरिकता के लिए उसे ही गिना जाएगा.

Canada में बसने के लिए पूरी करनी होंगी ये शर्तें, जानें क्या है नागरिकता लेने की पात्रता?

अगली शर्त ये होती है कि कनाडा में फिजिकली उपस्थिति दर्ज कराने के लिए आपको कम से कम दो साल तक स्थायी निवासी के तौर पर रहना होगा. अगर एक साल के 365 दिनों में आपने कनाडा में अस्थायी तौर पर निवास किया है, तो उसे एक ‘हाफ डे’ अर्थात आधा दिन गिना जाएगा. इस तरह आपको पूरा 365 दिन गिनाने के लिए 2 साल रहना होगा क्योंकि दो आधा दिन मिलकर एक दिन होगा. इस आधार पर आपका स्थायी निवास तय होगा.

नागरिकता तभी मिलेगी जब आपके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज न हो. आपको कनाडा के नागरिक कर्तव्यों की जानकारी रखनी होगी. साथ ही, कनाडा के भूगोल, राजनीतिक ढांचा और इतिहास की जानकारी रखनी चाहिए. इससे नागरिकता लेने में आसानी होगी.

कनाडा के समाज में अच्छे से घुलने-मिलने और रहने के लिए आपको या तो अंग्रेजी या फिर फ्रेंच भाषा में पारंगत होना चाहिए. अगर आपकी उम्र 18 से 54 साल के बीच है तो आपको भाषाई ज्ञान का कोई कागजात जमा करना होगा.

नागरिकता लेने से पहले आपने कनाडा में जो 5 साल बिताए हैं, उनमें तीन साल तक आपको टैक्स भरना भी जरूरी होगा.

ये भी पढ़ें: America जानें की है इच्छा तो यहां जानें वीजा हासिल करने की पूरी प्रक्रिया

Tags

Share this story