CBSE का बड़ा बदलाव: 2026 से कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार होगी, जानें पूरा शेड्यूल और नियम

 
CBSE का बड़ा बदलाव: 2026 से कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा साल में दो बार होगी, जानें पूरा शेड्यूल और नियम

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2026 से कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए एक नई परीक्षा प्रणाली की मंजूरी दी है। अब छात्रों को एक ही शैक्षणिक सत्र में दो बार बोर्ड परीक्षा देने का विकल्प मिलेगा। इसका उद्देश्य छात्रों पर परीक्षा का बोझ कम करना और उन्हें प्रदर्शन सुधारने के अधिक मौके देना है।

परीक्षाएं कब होंगी?

  • मुख्य परीक्षा (अनिवार्य): फरवरी के मध्य में

  • सुधार परीक्षा (वैकल्पिक): मई महीने में

पहली परीक्षा में सभी छात्रों को शामिल होना अनिवार्य होगा। दूसरी परीक्षा केवल उन्हीं छात्रों के लिए होगी जो किसी विषय में कम अंक लाए हों या अंकों में सुधार करना चाहें।

महत्त्वपूर्ण सवाल-जवाब

1. क्या दोनों परीक्षाओं में शामिल होना ज़रूरी है?
नहीं, फरवरी में होने वाली मुख्य परीक्षा में बैठना ज़रूरी है। मई की परीक्षा सिर्फ सुधार के लिए है।

WhatsApp Group Join Now

2. कितने विषयों में सुधार संभव है?
छात्र अधिकतम 3 विषयों में सुधार कर सकते हैं—विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान और भाषाएं।

3. अगर छात्र पहली परीक्षा में 3 या अधिक विषय छोड़ दे?
ऐसे छात्र मई की परीक्षा नहीं दे सकेंगे। उन्हें "Essential Repeat" श्रेणी में रखा जाएगा और अगली फरवरी में दोबारा परीक्षा देनी होगी।

4. इंटरनल असेसमेंट कब होगा?
यह केवल एक बार, मुख्य परीक्षा (फरवरी) से पहले किया जाएगा।

5. क्या दोनों परीक्षाओं का सिलेबस अलग होगा?
नहीं। दोनों चरणों की परीक्षा एक जैसे पूरे सत्र के सिलेबस पर आधारित होंगी।

6. कौन-कौन दे सकता है मई वाली परीक्षा?

  • जिनका कंपार्टमेंट आया हो

  • जिन्होंने विषय बदले हों

  • जो पास तो हो गए लेकिन अंकों में सुधार करना चाहते हों

7. अगर पहली परीक्षा न दी हो तो दूसरी दे सकते हैं?
नहीं। जो छात्र मुख्य परीक्षा नहीं देते, वे मई वाली परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते।

CBSE के इस फैसले का उद्देश्य क्या है?

यह बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों के तहत किया गया है, जिसका मकसद बोर्ड परीक्षाओं को कम तनावपूर्ण बनाना है। छात्रों को दो मौके मिलेंगे जिससे वे न केवल आत्मविश्वास से परीक्षा दे सकें बल्कि सीखने पर भी ज्यादा ध्यान दे सकें।

Tags

Share this story