CBSE-ICSE Board 2021: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, ऑफलाइन मोड में ही होंगी परीक्षाएं

 
CBSE-ICSE Board 2021: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, ऑफलाइन मोड में ही होंगी परीक्षाएं

CBSE-ICSE Board 2021: सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षाओं को लेकर पिछले कई दिनों से चल रही अस्मंजस की स्थिति को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने आज यानि बृहस्पतिवार को समाप्त कर दिया है. कुछ विद्यार्थियों ने कोर्ट में याचिका दायर कर के अर्जी लगाई थी कि परीक्षा को ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड दोनों में कराया जाए. इस अपील को आज अदालत ने खारिज कर दिया है. सुनवाई के दौरान अदालत ने कहा है कि अब परीक्षा शुरू हो चुकी है इसलिए ऐसे में ऑनलाइन एग्जाम कैसे कराया जा सकता है. इससे साफ है कि अब ऑफलाइन मोड में बच्चों को परीक्षा देनी होगी.

दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई और आईसीएसई के बच्चों ने अपील कर कहा था कि ऑनलाइन और ऑफलाइन परीक्षा के लिए तत्काल आदेश जारी करें. इस पर आज अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा कि ‘परीक्षा शुरू हो चुकी है. ऐसे में बीच में परीक्षा के बीच में ऑनलाइन परीक्षा कैसे कराई जा सकती है. अगर आप पहले आए होते तो हम याचिका पर गौर करते’.

WhatsApp Group Join Now

'कोरोना के फैलने का बढ़ेगा खतरा'

इसके बाद याचिकाकर्ता के वकील संजय हेगड़े ने अपनी दलील पेश की और कहा है कि ‘परीक्षा में 40 लाख बच्चे बैठेंगे. यह परीक्षा अंतिम परीक्षा नहीं है, मिड टर्म परीक्षा है. पिछली बार यह परीक्षा हाइब्रिड मोड में हुई थी. इस बार भी हाइब्रिड परीक्षा होनी चहिए. अगर केवल ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित कराई जाएगी तो कोरोना के फैलने का खतरा ज्यादा हो जाएगा. एग्जाम में 40 लाख बच्चे बैठेंगे ऐसे में हालात चिंताजनक हो सकते हैं.’

इसके जवाब में केंद्र सरकार की तरफ से सॉलिसिटर जनरल ने कहा है कि ‘परीक्षा में कुल 40 लाख छात्र शामिल होंगे. पिछली बार एक क्लास में 40 छात्र बैठे थे. इस बार केवल 12 छात्रों को ही एग्जाम हॉल में बैठाएंगे. इसलिए ही 15 हजार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

वैक्सीन लगवाकर करोड़पति बन गई ये लड़की, खाते में आए 7.4 करोड़ रुपये, जानिए कैसे?

https://youtu.be/2usIM1wRwPc

ये भी पढ़ें: रेलवे में 10वीं और 12वीं पास के लिए निकली वैकेंसी, तुरंत करें आवेदन

Tags

Share this story