Daily Current Affairs: क्या आप जानते हैं भारत का पहला राज्य जिसके पास खुद की इंटरनेट सेवा है?
Daily Current Affairs: हम सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न के साथ उसके उत्तर भी दिए गये है. आप इन प्रश्नों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं.
Daily Current Affairs: हर साल लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं जिसके तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स की आवश्कता पड़ती हैं इन प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत ही आसान से प्रशन पूछे जाते हैं लेकिन छात्र फिर भी सवाल का जबाब नहीं दे पते है और कई बार ये ही उनके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.
जाने कुछ महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
प्रश्न 1. जुलाई 2022 में मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड से किसे सम्मानित किया गया?
a) दीया मिर्जा✅
b) सानिया मिर्जा
c) अक्षय कुमार
d) अमिताभ बच्चन
प्रश्न 2. जुलाई 2022 में किस राज्य की पुलिस ने e-FIR सेवा की शुरुआत की?
a) उत्तर प्रदेश
b) हरियाणा
c) उत्तराखंड✅
d) पंजाब
प्रश्न 3. किसे SCO की सांस्कृतिक और पर्यावरण पर्यटन राजधानी घोषित किया गया?
a) अयोध्या
b) वाराणसी✅
c) मथुरा
d) वृंदावन
प्रश्न 4. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
a) अमेरिका✅
b) कनाडा
c) ब्रिटेन
d) फ्रांस
प्रश्न 5. जुलाई 2022 में निम्न में से किसने प्रोजेक्ट 17A स्टील्थ फ्रिगेट दूनगिरी लॉन्च की?
a) नरेंद्र मोदी
b) अमित शाह
c) राजनाथ सिंह✅
d) अशोक गहलोत
प्रश्न 6. निम्न में से किसने दुनिया की सबसे तेज ग्राफिक्स DRAM चिप विकसित की?
a) एप्पल
b) सैमसंग✅
c) रियल मी
d) वन प्लस
प्रश्न 7. भारत का पहला राज्य जिसके पास खुद की इंटरनेट सेवा है?
a) केरल✅
b) तमिल नाडु
c) उत्तर प्रदेश
d) मध्य प्रदेश
प्रश्न 8. जुलाई 2022 में 41वां विला डी बेनास्क इंटरनेशनल शतरंज ओपन टूर्नामेंट का खिताब किसने जीता?
a) डी गुकेश
b) अरविंद चितंबरम✅
c) अलीरेज़ा फ़िरोज़ा
d) मैग्नस कार्लसन
प्रश्न 9. जुलाई 2022 में गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट इंक के बोर्ड में निम्न में से किसे शामिल किया गया?
a) टीम कुक
b) एलॉन मस्क
c) कविता रेडी
d) मार्टी शावेज✅
प्रश्न 10. हाल ही में G20 के वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक के गवर्नर की बैठक का आयोजन कहां किया गया?
a) भारत
b) इंडोनेशिया✅
c) चीन
d) जापान
यह भी पढ़ें: Daily Current Affairs- 2022 सिंगापुर ओपन बैडमिंटन का खिताब किसने जीता?