Daily Current Affairs: 2025 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
Daily Current Affairs: हम सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न के साथ उसके उत्तर भी दिए गये है. आप इन प्रश्नों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं.
Daily Current Affairs: हर साल लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं जिसके तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स की आवश्कता पड़ती हैं इन प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत ही आसान से प्रशन पूछे जाते हैं लेकिन छात्र फिर भी सवाल का जबाब नहीं दे पते है और कई बार ये ही उनके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.
जाने कुछ महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
प्रश्न 1. 2025 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी कौन सा देश करेगा?
a) भारत
b) जापान✅
c) कनाडा
d) अमेरिका
प्रश्न 2. निम्न में से किस देश में पहली बार रेड एक्सट्रीम हिट अलर्ट जारी किया गया?
a) यूके✅
b) भारत
c) कनाडा
d) जापान
प्रश्न 3. जुलाई 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया यह कितने किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे है?
a) 298
b) 296✅
c) 250
d) 247
प्रश्न 4. भुगतान प्रणाली में सहयोग बढ़ाने के लिए आरबीआई बैंक ने इस देश की बैंक के साथ MoU पर हस्ताक्षर किए?
a) इंडोनेशिया✅
b) अमेरिका
c) जापान
d) अबू धाबी
प्रश्न 5. निम्न में से किसे भाजपा की ओर से उप राष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित किया गया?
a) योगी आदित्यनाथ
b) केशव प्रसाद मौर्य
c) जगदीप धनखड़✅
d) मनोज सिन्हा
प्रश्न 6. 18वीं अखिल भारतीय विधिक सेवा प्राधिकरण बैठक का आयोजन कहां किया गया?
a) नई दिल्ली
b) लखनऊ
c) शिमला
d) जयपुर✅
प्रश्न 7. प्रतिवर्ष विश्व इमोजी दिवस कब मनाया जाता है?
a) 17 जुलाई✅
b) 18 जुलाई
c) 19 जुलाई
d) 20 जुलाई
प्रश्न 8. हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा मिशन शक्ति योजना लागू की गई?
a) नीति आयोग
b) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय✅
c) वित्त मंत्रालय
d) कृषि मंत्रालय
प्रश्न 9. हाल ही में जारी ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स में कौन शीर्ष स्थान पर रहा?
a) भारत
b) कनाडा
c) अमेरिका
d) आइसलैंड✅
प्रश्न 10. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में पुरुष की लंबी कूद के फाइनल में प्रवेश करने वाले पहले भारतीय कौन बने?
a) अमृत पाल यादव
b) मुरली श्री शंकर✅
c) अंकित मल्होत्रा
d) A और C दोनों
यह भी पढ़ें: Daily Current Affairs- ISSF शूटिंग विश्वकप 2022 में भारत में कुल कितने पदक अपने नाम किए?