Daily Current Affairs: किसे 'डेनियल अवॉर्ड 2022' से सम्मानित किया गया है?
Daily Current Affairs: हम सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न के साथ उसके उत्तर भी दिए गये है. आप इन प्रश्नों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं.
Daily Current Affairs: हर साल लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं जिसके तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स की आवश्कता पड़ती हैं इन प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत ही आसान से प्रशन पूछे जाते हैं लेकिन छात्र फिर भी सवाल का जबाब नहीं दे पते है और कई बार ये ही उनके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.
जाने कुछ महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
सवाल 1 - 'वर्ल्ड ब्रेन डे' कब मनाया गया है?
जवाब - 22 जुलाई को
सवाल 2 - किस देश के प्रधानमंत्री 'मारियो ड्रैगी' ने इस्तीफा दिया है?
जवाब - इटली
सवाल 3 - किसे 'डेनियल अवॉर्ड 2022' से सम्मानित किया गया है?
जवाब - के. पी. कुमारन
सवाल 4 - 'शेख मोहम्मद सबा अल सलेम' किस देश के नए प्रधानमंत्री बने हैं?
जवाब - कुवैत
सवाल 5 - प्रधानमंत्री मोदी ने कहां भारत के पहले मानव यात्री ड्रोन 'वरुणा' का अनावरण किया है?
जवाब - नई दिल्ली
सवाल 6 - ONGC विदेश लिमिटेड के नए प्रबंध निदेशक कौन बने हैं?
जवाब - राजर्षि गुप्ता
सवाल 7 - भारत का पहला 100% लैंगलॉर्ड मॉडल वाला बंदरगाह कौन सा बना है?
जवाब - जवाहरलाल नेहरू पोर्ट
सवाल 8 - अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ के नए कार्यवाहक अध्यक्ष कौन बने हैं?
जवाब - सीफ अहमद
सवाल 9 - 'ISSF शूटिंग विश्वकप 2022' में पदक तालिका में कौन शीर्ष पर रहा है?
जवाब - भारत
सवाल 10 - हाल ही में जारी नीति आयोग के 'इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2021' में कौन शीर्ष पर रहा है?
जवाब - कर्नाटक
यह भी पढ़ें: Daily Current Affairs- पहला मंकी-पॉक्स का मामला भारत के किस राज्य में मिला?