Daily Current Affairs: किसे अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया?

Daily Current Affairs: हम सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न के साथ उसके उत्तर भी दिए गये है. आप इन प्रश्नों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं.
Daily Current Affairs: हर साल लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं जिसके तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स की आवश्कता पड़ती हैं इन प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत ही आसान से प्रशन पूछे जाते हैं लेकिन छात्र फिर भी सवाल का जबाब नहीं दे पते है और कई बार ये ही उनके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

जाने कुछ महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
प्रश्न 1. राष्ट्रमंडल खेल 2022 में महिला सिंगल्स बैडमिंटन फाइनल में किस ने स्वर्ण पदक जीता?
a) पीवी सिंधु✅
b) मिशेल ली
c) साइना नेहवाल
d) कविता कुमारी
प्रश्न 2. अगस्त 2022 में भारत के 75वें ग्रैंडमास्टर कौन बने?
a) श्री वेंकटेश
b) प्रणव✅
c) आलोक मिश्रा
d) नटराजन
प्रश्न 3. अगस्त 2022 में गुस्तावो पेट्रो ने किस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली?
a) कंबोडिया
b) कोलंबिया✅
c) नाइजीरिया
d) सीरिया
प्रश्न 4. राष्ट्रमंडल खेल 2022 में पैरा टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक भारत के लिए किसने जीता?
a) भाविना पटेल✅
b) श्रुति शर्मा
c) दीक्षा रेडी
d) कविता कुमारी
प्रश्न 5. एक रिपोर्ट के अनुसार बिजली सब्सिडी देने में शीर्ष राज्यों की श्रेणी में निम्न में से कौन से राज्य हैं?
a) मध्य प्रदेश
b) राजस्थान
c) कर्नाटक
d) उपरोक्त सभी✅
प्रश्न 6. निम्न में से किसे अगस्त 2022 में वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी अनुसंधान परिषद की पहली महिला महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया?
a) मालिका रेडी
b) नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी✅
c) स्वती पांडे
d) श्वेता मिश्रा
प्रश्न 7. अगस्त 2022 में निम्न में से किसे अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया?
a) विश्वनाथन आनंद✅
b) आलोक सहा
c) अश्वनी कुमार
d) श्री वेंकटेश
प्रश्न 8. राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत ने कुल कितने स्वर्ण पदक जीते?
a) 25
b) 22✅
c) 23
d) 27
प्रश्न 9. एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय भाला दिवस किस दिन मनाया गया?
a) 7 अगस्त✅
b) 8 अगस्त
c) 9 अगस्त
d) 10 अगस्त
प्रश्न 10. निम्न में से कौन सा राज्य अगले शैक्षणिक वर्ष से उच्च शिक्षा में 100% NEP लागू कर देगा?
a) पंजाब
b) गोवा✅
c) पश्चिम बंगाल
d) हरियाणा
यह भी पढ़ें: Daily Current Affairs- किसे उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया?