Daily Current Affairs: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एमडी और CEO का पदभार किस ने ग्रहण किया?
Daily Current Affairs: हम सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न के साथ उसके उत्तर भी दिए गये है. आप इन प्रश्नों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं.
Daily Current Affairs: हर साल लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं जिसके तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स की आवश्कता पड़ती हैं इन प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत ही आसान से प्रशन पूछे जाते हैं लेकिन छात्र फिर भी सवाल का जबाब नहीं दे पते है और कई बार ये ही उनके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.
जाने कुछ महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
प्रश्न 1. हाल ही में विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
a) इंदरमिट गिल✅
b) कारमेन रेनहार्ट
c) आलोक नाथ त्रिपाठी
d) अभिषेक हुड्डा
प्रश्न 2. हाल ही में लांच दिलीप कुमार इन द शैडो ऑफ लेजेंड नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई?
a) फरमान अली
b) फैजल खान
c) फैसल फारूकी✅
d) निशांत मल्होत्रा
प्रश्न 3. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एमडी और CEO का पदभार किस ने ग्रहण किया?
a) आशीष कुमार चौहान✅
b) अभिनव आनंद
c) विकास अग्निहोत्री
d) आलोक दुबे
प्रश्न 4. किस राज्य सरकार द्वारा पुलिस के लिए स्मार्ट ई-बीट प्रणाली शुरू की गई?
a) उत्तर प्रदेश
b) दिल्ली
c) पंजाब
d) हरियाणा✅
प्रश्न 5. 2022 में वैश्विक GDP विकास दर कितना प्रतिशत धीमी होने का अनुमान लगाया गया?
a) 2.7%✅
b) 3.8%
c) 1.2%
d) 5.2%
प्रश्न 6. 26 जुलाई 2022 को कारगिल विजय दिवस मनाया गया यह है युद्ध किस वर्ष हुआ था?
a) 1992
b) 2000
c) 1960
d) 1999✅
प्रश्न 7. निम्न में से किस शहर में जुलाई 2022 में भारत का पहला ब्रेन हेल्थ क्लीनिक का उद्घाटन किया गया?
a) नई दिल्ली
b) ऋषिकेश
c) बेंगलुरु✅
d) गांधीनगर
प्रश्न 8. जुलाई 2022 में जोनास विंगगार्डजीता टूर डी फ्रांस का खिताब यह किस देश से संबंधित है?
a) आइसलैंड
b) डेनमार्क✅
c) मलेशिया
d) सिंगापुर
प्रश्न 9. निम्न में से कौन सा राज्य ने फैमिली डॉक्टर परियोजना को लागू किया?
a) आंध्र प्रदेश✅
b) उत्तर प्रदेश
c) पश्चिम बंगाल
d) हरियाणा
प्रश्न 10. हाल ही में किस देश में सैन्य शासकों ने चार लोकतंत्र कार्यकर्ताओं को फांसी दी?
a) अफगानिस्तान
b) पाकिस्तान
c) चीन
d) म्यांमार✅
यह भी पढ़ें: Daily Current Affairs- किसे ‘डेनियल अवॉर्ड 2022’ से सम्मानित किया गया है?