Daily Current Affairs: किसे उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया?

Daily Current Affairs: हम सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न के साथ उसके उत्तर भी दिए गये है. आप इन प्रश्नों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं.
Daily Current Affairs: हर साल लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं जिसके तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स की आवश्कता पड़ती हैं इन प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत ही आसान से प्रशन पूछे जाते हैं लेकिन छात्र फिर भी सवाल का जबाब नहीं दे पते है और कई बार ये ही उनके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

जाने कुछ महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
प्रश्न 1.निम्न में से किस देश की एजेंसी ने 3D वर्चुअल स्पेस पार्क SPARK लांच किया?
1) अमेरिका
2) भारत✅
3) चीन
4) जापान
प्रश्न 2. प्रतिवर्ष विश्व हाथी दिवस 12 अगस्त को मनाया जाता है इसकी शुरुआत पहली बार किस वर्ष की गई?
1) 2014
2) 2010
3) 2011
4) 2012✅
प्रश्न 3. अगस्त 2022 में पहली बार अंडर-16 वर्ग की खेलो इंडिया महिला हॉकी लीग का आयोजन किस शहर में किया जाएगा?
1) नई दिल्ली✅
2) पंचकूला
3) भुवनेश्वर
4) चेन्नई
प्रश्न 4. अगस्त 2022 में ग्रामीण सहकारी बैंकों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किसने किया?
1) पीयूष गोयल
2) निर्मला सीतारमण
3) अमित शाह✅
4) मनसुख मांडवीया
प्रश्न 5. अगस्त 2022 में अमित बर्मन ने निम्न में से किस कंपनी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया?
1) पतंजलि
2) डाबर✅
3) बैद्यनाथ
4) हिमालया
प्रश्न 6. प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस कब मनाया जाता है?
1) 12 अगस्त✅
2) 13 अगस्त
3) 14 अगस्त
4) 15 अगस्त
प्रश्न 7. अक्टूबर 2022 में उत्तर पूर्व ओलंपिक के दूसरे संस्करण की मेजबानी कौन सा राज्य करेगा?
1) असम
2) मेघालय✅
3) त्रिपुरा
4) सिक्किम
प्रश्न 8. निम्न में से किसे उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया गया?
1) जुबिन नौटियाल
2) विराट कोहली
3) ऋषभ पंत✅
4) कंगना
प्रश्न 9. अगस्त 2022 में निम्न में से किसके द्वारा फिश एंड सीफूड नामक पुस्तक का विमोचन किया गया?
1) पुरुषोत्तम रूपाल✅
2) अनुराग ठाकुर
3) मनसुख मांडवीया
4) ज्योतिरादित्य सिंधिया
प्रश्न 10. भारत ने किस देश के साथ फिल्म के सह-निर्माण को बढ़ावा देने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए?
1) बांग्लादेश
2) नेपाल
3) अमेरिका
4) ऑस्ट्रेलिया✅
यह भी पढ़ें: Daily Current Affairs- UNESCO द्वारा किस भारतीय नृत्य को सूची में शामिल करने के लिए नामित किया गया?