Daily Current Affairs: भारत ने किस देश के साथ संयुक्त नदी आयोग की बैठक आयोजित की?

Daily Current Affairs: हम सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न के साथ उसके उत्तर भी दिए गये है. आप इन प्रश्नों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर सकते हैं.
Daily Current Affairs: हर साल लाखों छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं जिसके तैयारी के लिए करेंट अफेयर्स की आवश्कता पड़ती हैं इन प्रतियोगी परीक्षाओं में बहुत ही आसान से प्रशन पूछे जाते हैं लेकिन छात्र फिर भी सवाल का जबाब नहीं दे पते है और कई बार ये ही उनके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.

जाने कुछ महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स
प्रश्न 1. हाल ही में भारत ने किस देश के साथ संयुक्त नदी आयोग की बैठक आयोजित की?
a) पाकिस्तान
b) अफगानिस्तान
c) बांग्लादेश✅
d) श्रीलंका
प्रश्न 2. अगस्त 2022 में भारत सरकार द्वारा बैटरी अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम 2022 को अधिसूचित किया यह किस अधिनियम का स्थान लेगा?
a) 2001✅
b) 2002
c) 2014
d) 2017
प्रश्न 3. अगस्त 2022 में डीआरडीओ प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
a) प्रमोद सावंत
b) सुनील सावंत
c) समीर वी. कामत✅
d) सतीश रेड्डी
प्रश्न 4. अगस्त 2022 में केंद्र सरकार द्वारा IMF में भारत के कार्यकारी निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
a) के सुब्रमण्यम✅
b) आलोक यादव
c) सुजीत भल्ला
d) विश्वजीत राय
प्रश्न 5. हाल ही में किसे 2022 यूनेस्को शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा?
a) नरेंद्र मोदी
b) एंजेला मर्केल✅
c) जो बिडेन
d) व्लादिमीर पुतिन
प्रश्न 6. अगस्त 2022 में 31 वां व्यास सम्मान से किसे सम्मानित किया गया?
a) डॉ.अजय सिंह
b) सालनी यादव
c) डॉ.असगर वजाहत✅
d) अरुंधति शर्मा
प्रश्न 7. अगस्त 2022 में पहला खेलो इंडिया महिला जूडो टूर्नामेंट कब से शुरू होगा?
a) 27 अगस्त✅
b) 28 अगस्त
c) 29 अगस्त
d) 6 सितंबर
प्रश्न 8. उत्तर प्रदेश सरकार किस शहर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेगी?
a) बरेली
b) कन्नौज✅
c) कानपुर
d) बाराबंकी
प्रश्न 9. हाल ही में दक्षिण कोरिया द्वारा किस देश की परमाणु कंपनी से समझौते पर हस्ताक्षर किए?
a) अमेरिका
b) भारत
c) रूस✅
d) पाकिस्तान
प्रश्न 10. हाल ही में उष्णकटिबंधीय तूफान मा-ऑन निम्न में से किस देश से टकराया?
a) जापान
b) फिलीपींस✅
c) इंडोनेशिया
d) मलेशिया
यह भी पढ़ें: Daily Current Affairs- किसे अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया?