Flight में डाला जाता है ये फ्यूल, जानें कितनी होती है कीमत और क्या होता है फ्लाइट का माइलेज?

 
Flight में डाला जाता है ये फ्यूल, जानें कितनी होती है कीमत और क्या होता है फ्लाइट का माइलेज?

अगर आपके पास कार या बाइक है तो आप इनके माइलेज का खास ध्यान रखते होंगे. साथ ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में होने वाले बदलाव पर भी नजर रहती है. लेकिन, कभी आपने Flight के बारे में सोचा है कि आखिर फ्लाइट का माइलेज क्या होता है और उसमें जो फ्यूल डलता है, उसकी क्या कीमत है. अगर नहीं, तो आज हम आपको इस लेख में फ्लाइट फ्यूल से जुड़ी हर जानकारी देने वाले है.

Flight में ये तेल होता है इस्तमाल

कोई भी जेट जैसे एयरप्लेन या हेलीकॉप्टर्स के लिए खास जेट फ्यूल होता है. वैसे तो इस जेट फ्यूल को एविएशन केरोसिन कहा जाता है और इसे QAV के नाम से भी जाना जाता है. यह पेट्रोलियम से निकलने वाला डिस्टिलेट लिक्विड होता है. बता दें कि ये केरोसिन पर आधारित फ्यूल होता है और कॉमर्शियल एयर ट्रांसपोर्ट में काफी यूज होता है.

WhatsApp Group Join Now

कितने रुपये में आता है एविएशन केरोसिन?

अगर एविएशन केरोसिन के रेट की बात करें तो इंडियन ऑयल की वेबसाइट के हिसाब से एटीएफ की प्राइज डोमेस्टिक एयरलाइंस और इंटरनेशनल रन के लिए अलग-अलग है. एटीएफ की कीमत दिल्ली में 1,07,750 रुपये प्रति किलोलीटर है. इसका मतलब है कि एक लीटर की प्राइज करीब 107 रुपये है.

एक किलोलीटर में 1000 लीटर तेल होता है. इस तरह मुंबई में इसके रेट 1,06,695, कोलकाता में 115091 रुपये है.  यह रेट 1 मार्च 2023 के हिसाब से है. ऐसे में कहा जा सकता है कि सामान्य पेट्रोल और एविएशन केरोसिन के रेट में ज्यादा फर्क नहीं है.

क्या होता है Flight का माइलेज?

अब बात करते हैं कि फ्लाइट एक लीटर में पेट्रोल में कितना उड़ सकती है. साथ ही सवाल ये है कि फ्लाइट का माइलेज भी किलोमीटर के हिसाब से तय होता है या फिर इसे टाइम के हिसाब से काउंट किया जा सकता है. दरअसल, फ्लाइट के माइलेज को बाइक की तरह काउंट नहीं किया जाता है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्लाइट की ग्राउंड स्पीड 900 किलोमीटर प्रति घंटा के हिसाब से होती है यानी 250 मीटर प्रति सेकेंड. वहीं, एक घंटे में फ्लाइट का 2400 लीटर पेट्रोल खर्च हो जाता है और 900 किलोमीटर तक फ्लाइट उड़ती है. ऐसे में हर किलोमीटर के हिसाब से 2.6 लीटर पेट्रोल जल जाता है और हर 384 मीटर पर एक लीटर पेट्रोल जल जाता है.

यह भी पढ़ें: UPSC Interview Questions- 10 रुपये में ऐसा क्या खरीदा जाए कि पूरा कमरा भर जाए?

Tags

Share this story