UPSC Interview Questions: शादी के बाद लड़के की कौन सी चीज लड़की को हमेशा के लिए मिल जाती है?
UPSC Interview Questions: UPSC परीक्षा को पास कर IAS आधिकारी बनने का सपना लाखों विद्यार्थी देखते हैं. इनमें से कई विद्यार्थी UPSC द्वारा आयोजित प्री और मेंस की परीक्षा पास भी कर लेते हैं लेकिन कई बार इंटरव्यू के वक़्त पूछे गये सवाल से विद्यार्थी की राह में रुकावट उत्पन हो जाते हैं. ऐसे बहुत से प्रितियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थी का आईक्यू और जनरल नॉलेज चेक करने के लिए उनसे इस तरह के सवाल पूछे जाते है. कई बार विद्यार्थी इन सवालों का जवाब नहीं दे पते और इंटरव्यू तक पहुचंने के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं ले पाते. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आये हैं जो UPSC व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
UPSC Interview Questions
1. हिंदी भाषा का ऐसा कौन सा शब्द है जिसे हम देखते और पढ़ते नहीं हैं?
जवाब- नहीं
2. किसी व्यक्ति की दोनों टांगों के बीच क्या होता है?
जवाब- घुटने
3. बंदूक से गोली कितनी रफ्तार ने बाहर निकलती है?
जवाब- किसी भी बंदूक से निकली गोली की औसतन रफ्तार करीब 2500 फीट प्रति सेकंड होती है. हालांकि यह बंदूकों के अनुसार अलग भी हो सकती है.
4. शादी के बाद लड़के की कौन सी चीज लड़की को हमेशा के लिए मिल जाती है?
जवाब- लड़के का सरनेम
5. ऐसा कौन सा काम है, जो पुरुष एक बार करता है और महिला बार-बार करती है?
जवाब- मांग में सिंदूर लगाना
6. ऐसा कौन सा काम है, जो सिर्फ रात में किया जा सकता है?
जवाब- डिनर
7. ऐसी कौन सी चीज है, जो महिलाएं दिखाती हैं और पुरुष छिपाते हैं?
जवाब- पर्स
8. ऐसी कौन सी चीज है, जो पानी पीते ही मर जाती है?
जवाब- प्यास
9. ऐसा कौन सा जीव है, जो दूध और अंडे दोनों देता है?
जवाब- प्लैटिपस
10. एक लड़की अपने सभी कपड़े कब उतारती है?
जवाब- जब कपड़े सूख जाते हैं.
यह भी पढ़ें: UPSC Interview Questions- क्या आप जानते हैं महान सम्राट अशोक किस वंश के थे?