GSEB Result 2023: गुजरात बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 64.62% छात्र हुए पास
GSEB Result 2023: गुजरात बोर्ड ने दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. वे छात्र जिन्होंने गुजरात बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की दसवीं परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट – gseb.org से नतीजे चेक कर सकते हैं. जीएसईबी एसएससी परीक्षा का आयोजन 28 मार्च से 9 अप्रैल 2023 के बीच किया गया था. बता दें कि गुजरात बोर्ड दसवीं में इस बार करीब 7 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था जिसमें से 474893 स्टूडेंट्स ने एग्जाम पास किया है.
बता दें कि गुजरात बोर्ड में इस बार इस बार कुल 64.62 फीसदी छात्रों ने दसवीं यानी एसएससी की परीक्षा पास की है. वहीं पिछली बार की बात करें तो पिछली साल का ओवरऑल पास प्रतिशत 65.18 परसेंट था. अगर लड़के और लड़कियों के पास प्रतिशत की अलग-अलग बात करें तो पिछली साल कुल 59.92 लड़के और 71.66 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थी. कुल मिलाकर पिछली बार लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया था.
ऐसे चेक करें GSEB Result 2023
- जीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट - gseb.org पर जाएं.
- होमपेज पर गुजरात बोर्ड जीएसईबी 10वीं परिणाम 2023 लिंक पर जाएं.
- अब स्टूडेंट सीट संख्या दर्ज करें.
- ऐसा करने के साथ ही स्क्रीन पर गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 स्क्रीन पर आ जाएगा.
- जीएसईबी एसएससी परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट लें.
ये भी पढ़ें: HBSE Class 10th Result 2023- 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, जानें कैसे करें चेक