JEE MAINS Result: काव्या चोपड़ा ने रचा इतिहास, 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल करने वाली बनी पहली महिला
JEE Mains Result: राष्ट्रीय परीक्षण बोर्ड यानी की एनटीए ने बुधवार रात को जेईई मेन परीक्षा के मार्च सत्र के परिणाम घोषित कर दिए थे. 16 से 18 मार्च के बीच आयोजित मेन परीक्षा में 6,19,368 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था, जिसमें से 13 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल का स्कोर किया है. वही एलन कैरियर इंस्टीट्यूट से तैयारी करने वाली छात्रा काव्या चोपड़ा ने इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में 300/300 अंक हासिल करके इतिहास रच दिया है. प्रवेश परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल अंक लाने वाली काव्या पहली महिला बन गई है.
काव्या ने दिल्ली राज्य में भी टॉप किया है. काव्या ने इस खास उपलब्धि पर बताया कि मेन परीक्षा के फरवरी सत्र में उनको 99.97 पर्सेंटाइल प्राप्त हुए थे, लेकिन उनका लक्ष्य शुरू से 99.98 पर्सेंटाइल स्कोर करने का था. इसलिए उन्होंने फरवरी में अच्छे अंक लाने के बावजूद मार्च सत्र का परीक्षा देने का फैसला किया.
उन्होंने आगे कहा कि "पहले अटेम्प्ट में मैंने अपना ज्यादा ध्यान फिजिक्स और केमिस्ट्री विषयों पर केंद्रित किया था. इसके बावजूद मेरे केमिस्ट्री विषय में कम अंक आए. मैंने एनालाइज किया की मैंने किस टॉपिक या किस प्रश्न में गलती की. इसके बाद इन 15 दिनों के अंतराल में मैंने अपना पूरा ध्यान केमिस्ट्री विषय पर लगाया और अपने कमजोर टॉपिक्स का अध्ययन किया."
काव्या चोपड़ा के अलावा पश्चिम बंगाल के ब्रतिन मंडल, तेलंगाना के बन्नूरू रोहित कुमार रेड्डी, मदुर आदर्श रेड्डी तथा जोसयुला वेंकट आदित्य, बिहार के कुमार सत्यदर्शी, तमिलनाडु के अश्विन अब्राहम, राजस्थान के मृदुल अग्रवाल और जेनिथ मल्होत्रा और महाराष्ट्र के अथर्व अभिजीत तांबट व बक्शी गार्गी मारकंड ने भी जेईई मेन के मार्च सत्र में 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं.
बेहतर प्रदर्शन करने के लिए स्टूडेंट्स के पास हाेंगे दो और मौके
मार्च,2021 मेन परीक्षा में जिन छात्रों का स्कोर अच्छा नहीं रहा है, उन्हें निराश होने की जरुरत नहीं है क्यूंकि छात्रों के पास अभी दो और मौके बाकि हैं. इच्छुक छात्र अब जेईई मेन अप्रैल और मई परीक्षा में शामिल होकर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. जेइइ मेन अप्रैल 2021 के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.
अप्रैल सत्र की मेन परीक्षा ऑनलाइन माध्यम में 27 से 30 अप्रैल के बीच आयोजित होगी. जेईई मेन फरवरी, मार्च, अप्रैल व मई सत्रों के परीक्षाओं के आधार पर एनटीए ऑल इंडिया रैंक लिस्ट जारी करेगा. इसके बाद मेन परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दो लाख 50 हजार परीक्षार्थियों को जेइइ एडवांस में बैठने का मौका मिलेगा.