IAS Interview Questions: ऐसा कौन सा रूम होता है जिसमे न खिड़की होता है न दरवाजा? अधिकतर ने दिया गलत जवाब
UPSC Interview Questions: UPSC परीक्षा को पास कर IAS आधिकारी बनने का सपना लाखों विद्यार्थी देखते हैं. इनमें से कई विद्यार्थी UPSC द्वारा आयोजित प्री और मेंस की परीक्षा पास भी कर लेते हैं लेकिन कई बार इंटरव्यू के वक़्त पूछे गये सवाल से विद्यार्थी की राह में रुकावट उत्पन हो जाते हैं. ऐसे बहुत से प्रितियोगी परीक्षाओं में विद्यार्थी का आईक्यू और जनरल नॉलेज चेक करने के लिए उनसे इस तरह के सवाल पूछे जाते है. कई बार विद्यार्थी इन सवालों का जवाब नहीं दे पते और इंटरव्यू तक पहुचंने के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं ले पाते. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आये हैं जो UPSC व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
UPSC Interview Questions
तो आइये जानते हैं कुछ आसन से सवालों के बारे में
सवाल : ऐसा कौन सा रूम होता है जिसमे न खिड़की होता है न दरवाजा ?
जवाब. सवाल सुनकर लोग झट से बाथरूम कह देते हैं लेकिन इसका सही जवाब है- मशरूम।
सवाल : एक आदमी एक ही दिन में दो शादियाँ की और कोई बवाल नहीं हुआ आखिर कैसे ?
जवाब : वो आदमी एक पंडित है
सवाल : संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति किसी सार्वजनिक महत्व के प्रश्न पर उच्चतम न्यायालय से परामर्श ले सकता है, लेकिन वह यह परामर्श मानने के लिए बाध्य नहीं है ।
जवाब : अनुच्छेद 143
सवाल : राष्ट्रपति का मासिक वेतन कितना निर्धारित किया गया है?
जवाब : दो लाख रुपए (आयकर से मुक्त)
बड़ा वृत्त है?
जवाब : भूमध्य रेखा
सवाल : किस भारतीय नेता को “भारत का लौह पुरुष” के नाम से जाना जाता है?
जवाब : श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल
सवाल : कन्याकुमारी में रॉक मेमोरियल (शैल स्मारक) को किसकी स्मृति में समर्पित किया गया?
जवाब : स्वामी विवेकानन्द
सवाल : ऐसा कौन सा जवाब है जिसका जवाब कभी “हां” में नहीं दिया जा सकता?
जवाब : इस सवाल का सही जवाब है “क्या आप सोए हुए हैं?”
सवाल : ऐसा कौन का जानवर है जो एक बार सो जाये तो दोबारा नहीं जागता ?
जवाब. चींटी एक ऐसा जानवर है जो एक बार सो जाए तो जगती ही नहीं।
यह भी पढ़ें: IAS Interview Questions- वह कौन सा देश है जहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट फ्री है?