अगर आप भी कर रहे है IAS की तैयारी, तो जानिए इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में

IAS या PCS बनने के लिए विद्यार्थियों को UPSC सिविल सेवा की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है. इसके लिए प्रार्थी को लिखित परीक्षा व मौखिक परीक्षा की कसौटी पर खरा उतरना पड़ता है. IAS बनने के लिए UPSC की परीक्षा की तरह ही Personality Test भी बहुत कठिन होता है. इस टेस्ट में प्रार्थी से ऐसी कई अनसुलझी पहेली या प्रश्न पूछे जाते हैं जिनका उत्तर देना बेहद मुश्किल होता है. आइये आज हम लोग बात करते हैं कुछ ऐसे ही प्रश्नों के बारे में.
प्रश्न 1
क्या किसी व्यक्ति का अपनी विधवा पत्नी की बहन से शादी करना संभव है?
प्रश्न 2
24 घण्टे में कितनी बार मनुष्य श्वशन क्रिया करता है?
प्रश्न 3
मृतक व्यक्ति की प्रतिमा पर माला क्यों चढ़ाते हैं?
प्रश्न 4
अगर पृथ्वी उल्टा घूमने लगे तो क्या होगा?
प्रश्न 5
अगर 1 प्लेट पर 2 प्लेट में केले रखे हैं और खाने वाले 3 लोग हैं तो बिना काटे कैसे खाएंगे?
प्रश्न 6
किस देश में 40 मिनट की रात होती है?
प्रश्न 7
हिंदी भाषा में Calculator को क्या कहते है?
प्रश्न 8
ऐसी कौन सी चीज है जो आग में जलती नहीं और पानी में डूबती रही?
प्रश्न 9
रेल की पटरियों पर यदि करंट लगा दिया जाए तो परिणाम क्या होगा?
प्रश्न 10
मनुष्य के शरीर के किस भाग में तेजाब पाया जाता है?
प्रश्न 11
ट्रेन अंतिम डिब्बे पर X का चिन्ह क्यों बना होता है?
प्रश्न 12
ऐसी कौन सी चीज है जो गर्म करने पर जम जाती है?
प्रश्न 13
किस स्टेट में है बे ऑफ़ बंगाल?
प्रश्न 14
हिंदी भाषा का कौन सा ऐसा शब्द है जिसे देखते है पढ़ते नहीं है?
प्रश्न 15
ऐसा कौन सा देश है जिसमें नीली जीन्स पहनने पर पाबंदी लगी हुई है?
प्रश्न 16
ऐसा कौन का जानवर है जिसका दूध गुलाबी रंग का होता है?
प्रश्न 17
ऐसा कौन सा जीव है जो सर कटने के बाद भी जीवित रह सकता है?
प्रश्न 18
संपूर्ण विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी खेत नहीं है?
प्रश्न 19
ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती है?
प्रश्न 20
ऐसी कौन सी चीज है जो अस्पतालों में रुपयों से मिलती है और बाहर मुफ्त में?
निम्न प्रश्न एक उदाहरण एक रूप में हैं, जिनसे UPSC के विद्यार्थी मौखिक परीक्षा का अंदाजा लगा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अगर आपको भी देना है ऑनलाइन इंटरव्यू तो फॉलो करें ये 7 टिप्स, आसानी से मिलेगी कोई भी जॉब