Q&A : किस देश में माता-पिता को अपने बच्चों के नाम रखने का अधिकार नहीं है?
Q&A: इंटरव्यू क्लियर करने के युवा जी जान से मेहनत करते हैं. तो हम आपको बताते है कि आखिर इंटरव्यु के दौरान अमुनन कैसे सवाल पूछे जाते हैं.
सवाल तो बेहद आसान होते है लेकिन डर के कारण लोगों को सवाल सुनकर उनका सिर चकरा जाता है.
दरअसल एक्सामिनर द्वारा जो प्रश्न पुछे जाते है, वो बेहद सरल होते हैं लेकिन वो सरल सवाल को वो इस प्रकार से घुमा फिरा कर पुछते है कि आपको आने वाला प्रश्नों के उत्तर भी आप भूल जाते हैं. इससे आपके आईक्यु का परीक्षण होता है.
जिससे आपके दिमाग की उपस्थिति की जांच की जाती है. लेकिन कुछ सवालों को आप हमारे यहां पढ़कर उसे बड़ें आसानी से अपने दिमाग में बिठा सकते है. जिससे लंबे समय तक आपको याद रहे और आप जल्द ही इंटरव्यु करेर्क कर लें.
तो आइये जानते है कुछ आसान से सवालों के बारे में
Q. वो कौन सी चीज है जिसका नाम लेते ही वो टूट जाती है?
A. खामोशी
Q. किस जानवर का दिल उसके सिर में होता है?
A. समुद्री केकड़ा
Q. मनुष्य के किस अंग से बिजली पैदा की जा सकती है?
A. दिमाग
Q. ऐसी कौन सी कली है जो कभी खिलती नहीं है?
A. छिपकली
Q. भारत का मैनचेस्टर किस शहर को कहते हैं?
A. गुजरात की राजधानी अहमदाबाद
Q. हजार झीलों की भूमि किस देश को कहा जाता है?
A. फिनलैंड
Q. भारत में हीरे की खानें कहां पर स्थित हैं?
A. मध्यप्रदेश का पन्ना शहर
Q. अमूल कंपनी का पूरा नाम क्या है?
A. आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड
Q. दुनिया का सबसे बड़ा चौराहा कहां पर स्थित है?
A. मास्को का लाल चौक चौराहा
Q. ऐसा कौन सा जीव है जिसके तीन दिल और नौ दिमाग होते हैं?
A. ऑक्टोपस
Q. किस देश में माता-पिता को अपने बच्चों के नाम रखने का अधिकार नहीं है?
A. डेनमार्क
यह भी पढ़ें - INTERVIEW QUESTION : इंटरव्यू में पूछे जाने वाले आसान से सवालों के पाएं जवाब