QUESTION : एक औरत सबको यह चीज दे सकती है लेकिन अपने पति को नहीं दे सकती?
QUESTION : हमारे देश में हर समय किसी-न-किसी सब्जेक्ट्स पर परीक्षा होते ही रहते है. जिसे लेकर हजारों की संख्या में युवा तैयारियां करते है. तो उनकी चूक उस जगह हो जाती है जब मौखिक परीक्षा ली जाती है, तब वो आसान से सवाल में ही अपना कांनफिडेंस खत्म हो जाता है.
इन बातों का रखें ध्यान
ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अक्सर आप सबसे आगे बढ़ने की होड़ में बेसिक सवाल पढ़ना भूल जाते हैं औऱ एक्सामिनर ऐसे प्रश्न पुछे लेते है, वो बेहद सरल होते हैं लेकिन वो सरल सवाल को वो इस प्रकार से घुमा फिरा कर पूछते है कि आपको आने वाला प्रश्नों के उत्तर भी आप भूल जाते हैं. इससे आपके आईक्यु का परीक्षण होता है.
तो आइये जानते है कुछ आसान से सवालों के बारे में
Q. दुनिया का सबसे अमीर देश कौन सा है?
A. कतर
Q. किस देश के झंडे पर एके 47 बंदूक का निशान बना हुआ है?
A. मोजाम्बिक
Q. ऐसा कौन सा चीज़ है, जो कभी भी नहीं सड़ता?
A. शहद
Q. दुनिया का वो कौनसा देश है जहाँ सूरज आधी रात को भी चमकता है?
A. नॉर्वे
Q. कंप्यूटर के कीबोर्ड के कौन से बटन पर उसका नाम नहीं लिखा होता है?
A. स्पेस बार बटन पर
Q. दुनिया का सबसे युवा देश कौन सा है?
A. दक्षिण सूडान
Q. भारत देश की किस राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?
A. केरल
Q. भारत देश की मुख्य भूमि का दक्षिणतम किनारा कौन सा है ?
A. कन्याकुमारी
Q. एक औरत सबको यह चीज दे सकती है लेकिन अपने पति को नहीं दे सकती?
A. राखी
Q. ऐसा कौन सा देश है जहां लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है?
A. आइसलैंड
Q. ऐसी कौन सी चीज है, जिसे पति और पत्नी दोनों रात को लेना पसंद करते हैं ?
A. नींद
Q. दुनिया में सबसे पुराना झंडा किस देश का है?
A. डेनमार्क
यह भी पढ़ें - INTERVIEW QUESTION : इंटरव्यू में पूछे जानें प्रश्नों से है डर, तो ऐसे करें तैयारी