JEE Mains Results: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में बिहार से सत्यदर्शी बने नेशनल टॉपर
JEE Mains Result: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने देश के प्रमुख इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (जेईई-मेन)-2021 के मार्च सत्र का बुधवार देर रात जारी कर दिया. इसमें बिहार राज्य से कुमार सत्यदर्शी ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल कर राज्य का नाम रौशन किया है. कुमार सत्यदर्शी नेशनल टॉपर बने हैं. इसके साथ ही उन्होंने राज्य में भी टॉप किया है.
जेइइ मेन मार्च 2021 सत्र 16 से 18 मार्च के बीच आयोजित हुई थी, इसमें 6,19,368 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण किया था, वही बिहार के सत्यदर्शी के साथ 13 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल का स्कोर किया है. इसके अलावे एनटीए ने परीक्षा के 44 टॉपर्स की सूची भी जारी किया है.
बता दें ओबीसी कैटेगरी में बिहार के ही अभिनव कुमार ने 99.99 पर्सेंटाइल स्कोर के साथ चौथा स्थान हासिल किया है. वही इस केटेगरी में कुमार सत्यदर्शी ही पहले स्थान पर हैं.
बता दें अब जेईई मेन परीक्षा के अप्रैल सत्र के लिए आवेदन जल्द ही शुरू किए जाएँगे. अप्रैल सत्र की मेन परीक्षा ऑनलाइन माध्यम में 27 से 30 अप्रैल के बीच आयोजित होगी. जेईई मेन फरवरी, मार्च, अप्रैल व मई सत्रों के परीक्षाओं के आधार पर एनटीए ऑल इंडिया रैंक लिस्ट जारी करेगा. इसके बाद मेन परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दो लाख 50 हजार परीक्षार्थियों को जेइइ एडवांस में बैठने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें: काव्या चोपड़ा ने रचा इतिहास, 100 पर्सेंटाइल अंक हासिल करने वाली बनी पहली महिला