PhD Kaise kare: पीएचडी कैसे करें, योग्यता क्या होनी चाहिए, यहाँ मिलेगा PhD से जुड़ी हर बात का जवाब सिर्फ एक क्लिक पर
PhD Kaise kare: पीएचडी करना मतलब आपके पसंदीदा विषय में महारत हासिल करना जैसा हैं. जब आपका कोई भी पसंदीदा विषय इतना पसंद आने लग जाए कि आपको उसके अंत तक जाने का मन करें, उसके बारें में सब कुछ जानने का दिल करें तो आपको उस विषय पर PHD की डिग्री जरूर करनी चाहिए. यह करके आप उस विषय के विशेषज्ञ बन सकते हैं. पर कई लोगों को PhD कितने साल का होता हैं और पीएचडी कैसे करें इस बारे में कम ही जानकारी होती है.
पीएचडी करने के बाद आपका मान-सम्मान बढ़ जाता हैं यदि आप सरकारी नौकरी भी नहीं कर रहें हैं तो भी आपको हर जगह सम्मान के साथ देखा जाएगा. इसके अलावा आपके नाम के आगे Dr.भी लग जाता हैं. जो बताता हैं कि आपने अपनी मनपसंद विषय के बारें में सब कुछ ज्ञान अर्जीत कर लिया है. यदि आपको भी यह कोर्स करना है लेकिन आपको इसके बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है कि PhD कैसे करें एवं PhD Course कितने साल का होता है, तो लेख में आपको आपके सभी प्रश्नों के जवाब आसानी से मिलेंगे.
पीएचडी क्या होता है? (PhD kya hota hai)
PhD (Doctor of Philosophy) एक डॉक्टरल डिग्री होती है, जिसमें आपको किसी एक विशेष विषय के बारे में पूरा रिसर्च करना होता है, PhD का कोर्स 3 साल का होता है, हालाँकि आप इसे 6 साल के अंदर भी पूरा कर सकते हैं. इस डिग्री को पूरा करने पर आपके नाम के आगे डॉक्टर (Dr) शब्द लग जाता है. इससे करने के बाद आप किसी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर अथवा लेक्चरर के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको ज्यादा तव्वजों दी जाती हैं. जिस विषय में आप PhD करते है उस विषय (Subject) का आपको बहुत अधिक ज्ञान प्राप्त हो जाता है और उस विषय के आप विषय विशेषज्ञ कहलाते है.
पीएचडी का फुल फॉर्म (PhD Full Form)
पीएचडी का फुल फॉर्म "Doctor Of Philosophy" होता है, जिसे हिंदी में "डॉक्टर ऑफ फिलोसॉफी" के नाम से जाना जाता है. पीएचडी एक डॉक्टरल डिग्री होती हैं.
PhD कितने साल का होता है (PhD kitne saal ka hota hai)
पीएचडी एक डॉक्टरेट रिसर्च डिग्री होती है. जिसे सामान्य तौर पर पीएचडी कोर्स की अवधि 3 वर्ष के भीतर पूरा करना आवश्यक होता है हालाँकि एक छात्र इसे अधिकतम 6 साल के भीतर भीतर पूरा कर सकता है.
पीएचडी के लिए जरूरी योग्यता (PhD Eligibility)
अगर आप PhD करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास नीचे बताई गई योग्यताएं आवश्यक होनी चाहिए.
- पीएचडी करने के लिए ग्रेजुएशन पास होना जरुरी है.
- साथ ही आपको मास्टर डिग्री में 55% अंकों से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
- आप जिस सब्जेक्ट में PhD करना चाहते है, उसी विषय से आपके पास मास्टर डिग्री होना चाहिए.
- इसके साथ ही PhD के लिए आपको Entrance Exam पास करना जरुरी होता है.
पीएचडी से जुड़ी मुख्य बातें
- PhD एक डॉक्टरेट डिग्री है. जिसके लिए क्वालिफिकेशन पोस्ट ग्रेजुएशन जरूरी है.
- यह डिग्री पूरी करने में लिए 3-6 साल का समय लगता है.
- मास्टर डिग्री में आपके न्यूनतम 55% अंक होने चाहिए.
- PhD के लिए प्रवेश परीक्षा UGC NET, RET, GATE, BITS आदि पास करनी होती है.
- PhD में आपके द्वारा चुने गए विषय पर बहुत गहराई से रिसर्च करना होता है.
- पीएचडी डिग्री हासिल करने पर आपको कॉलेज में अस्सिटेंट प्रोफेसर बनने का सुनहरा मौका मिल सकता है.
- PhD पास उम्मीदवार को कई सरकारी और प्राइवेट इंस्टिट्यूट बढ़िया पैकेज सैलरी ऑफर करती है.
PhD कैसे करें?
- सबसे पहले बारहवीं कक्षा पास करें.
- स्नातक (Graduation) की डिग्री हासिल करें.
- इसके बाद स्नातकोत्तर (Masters) की डिग्री पूरी करें.
- यूजीसी (UGC NET) की परीक्षा पास (PASS) करें.
- परीक्षा में पास होने पर पीएचडी के लिए दाखिला लें.
- यदि साक्षात्कार होता है तो उसे क्लियर करें.
- अंत में पीएचडी की पढ़ाई पूरी करें.
पीएचडी करने के लिए फीस
अब आपको बताते हैं कि पीएचडी पूरी करने की फीस कितनी होती है? PHD कोर्स में लगने वाली फीस की बात करें तो यह आपकी कॉलेज पर निर्भर करती हैं. औसत के तौर पर फीस सरकारी कॉलेज में 15 से 20 हज़ार रुपए प्रतिवर्ष होती हैं. और प्राइवेट कॉलेज में आपको इससे ज़्यादा ही मिलेगी.
निष्कर्ष (Conclusion)
पीएचडी सबसे उच्च श्रैणी की डिग्री मानी जाती हैं, ऐसे में इसे पूरी करने में बहुत अधिक मेहनत की जरुरत होती हैं. पीएचडी करने के बाद आप कई पीएचडी नौकरियों में से अपनी पसंदीदा किसी भी नौकरी को चुन सकते है. पीएचडी डिग्री हासिल करने के बाद आपके लिए नौकरी के अवसर खुल जाते है.