Q&A : आदमी की वह कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती हैं ?

 
Q&A : आदमी की वह कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती हैं ?

Q&A : हमारे देश में हर छोटे बच्चों में बड़ें होकर सिविल सर्विस में जाने का सपना होता है. कोई बड़ा होकर सीआईएसएफ बनना चाहता है तो कोई पुलिस, कोई आईपीएस, तो कोई लोको पायलट बनना चाहता है.

जिसे लेकर हजारों की संख्या में 12वीं के बाद ही युवा तैयारियां करते है. तो उनकी चूक उस जगह हो जाती है जब मौखिक परीक्षा ली जाती है, तब वो आसान से सवाल में ही अपना कांनफिडेंस खत्म हो जाता है.

साथ ही इससे आपके आईक्यु का परीक्षण होता है.

तो आइये जानते है कुछ आसान से सवालों के बारे में 

Q. भारत का वह कौन सा राज्य है, जहा की लड़कियां सबसे ज्यादा लंबी होती हैं ?

A.  पंजाब

Q.  दुनिया में सबसे सस्ती बिजली किस देश में है?

A. क़तर

Q. वह कौन सा इंसान है जिसका कही कोई टिकट नही लगता ?

A.  नवजात शिशु

Q. एक औरत की और इशारा करके रामू ने कहा ‘ वह मेरी माता के पति की माता की पुत्री हैं’ । बताइये रामू का उस औरत से क्या सम्बन्ध हैं ?

WhatsApp Group Join Now

A. मां का पति = पिता, पिता की मां = दादी, दादी की पुत्री = पिता की बहन, पिता की बहन = बुआ , इसलिए वह औरत राम की बुआ है

Q. कंप्यूटर के कीबोर्ड के कौन से बटन पर उसका नाम नहीं लिखा होता है?

A. स्पेस बार बटन पर

Q. आदमी की वह कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती हैं ?

A. उम्र

Q. ट्विटर में जो चिड़िया नजर आती है, उसका नाम क्या है?

A. लेरी

Q. किस भारतीय नोट पर गांधी जी की तस्वीर नहीं होती है?

A. 1 रूपए के नोट पर

Q. ऐसा कौन सा जीव है जिसके तीन दिल और नौ दिमाग होते हैं?

A. ऑक्टोपस

Q. दुनिया में सबसे पुराना झंडा किस देश का है?

A. डेनमार्क

यह भी पढ़ें – QUESTION : एक औरत सबको यह चीज दे सकती है लेकिन अपने पति को नहीं दे सकती?

Tags

Share this story