QS World University Ranking 2026: IIT दिल्ली की ऐतिहासिक छलांग, भारत के 54 संस्थान शामिल

नई दिल्ली: इस साल की QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। करीब 50% भारतीय यूनिवर्सिटीज़ की रैंकिंग में सुधार हुआ है। इस प्रगति को देश की शिक्षा व्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
IIT दिल्ली ने लगाई सबसे बड़ी छलांग
इस साल IIT दिल्ली ने बड़ी छलांग लगाते हुए ग्लोबल रैंकिंग में 123वां स्थान हासिल किया है। यह 2024 में 219वें और 2025 में 150वें स्थान पर था।
IIT बॉम्बे हुआ दूसरे नंबर पर
जहां पिछले साल IIT बॉम्बे भारत में नंबर 1 पर था, वहीं इस बार वह थोड़ा नीचे खिसकते हुए 129वें स्थान पर पहुंचा है। 2025 में इसकी रैंकिंग 118 थी।
IIT मद्रास पहली बार टॉप 200 में शामिल
चेन्नई स्थित IIT मद्रास की रैंकिंग में भी शानदार सुधार देखने को मिला है। यह अब 180वें स्थान पर है, जबकि पिछले साल 227वें पर था। यह पहली बार है जब यह संस्थान टॉप 200 में शामिल हुआ है।
भारत के 8 नए संस्थान भी QS रैंकिंग में शामिल
भारत के अब कुल 54 संस्थान QS वर्ल्ड रैंकिंग 2026 में जगह बना चुके हैं। इस साल 8 नए भारतीय संस्थानों को पहली बार सूची में शामिल किया गया है। इस तरह भारत अब संस्थानों की संख्या के लिहाज़ से चौथे स्थान पर आ गया है — अमेरिका (192), यूके (90), और चीन (72) के बाद।
टॉप 5 भारतीय संस्थान (2026 QS रैंकिंग)
-
IIT दिल्ली – रैंक 123
-
IIT बॉम्बे – रैंक 129
-
IIT मद्रास – रैंक 180
-
IIT खड़गपुर
-
IISc बैंगलोर
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है, अब इसकी रैंकिंग 328 हो गई है, जो पिछले साल 407 थी।
MIT एक बार फिर नंबर 1
मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने लगातार 14वें साल नंबर 1 का स्थान बरकरार रखा है।