SAIL Recruitment 2023: सेल ने निकाली 239 पदों पर भर्ती, जानें कब और कैसे करें आवेदन?

SAIL Recruitment 2023: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने बुर्नपुर स्टील प्लांट के लिए ट्रेड अपरेंटिस के 239 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की इच्छा रखते हों, वे सेल की वेबसाइट – sail.co.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. बता दें कि इन पद पर आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 29 अप्रैल 2023 है.अगर आप भी इन पद के लिए अप्लाई करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों तो लास्ट डेट के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.
योग्यता (SAIL Recruitment 2023)
जहां तक पात्रता की बात है तो वे कैंडिडेट्स जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास की हो साथ ही जिनके पास आईटीआई पास होने का सर्टिफिकेट या संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा हो, वे अप्लाई कर सकते हैं.
अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पद के लिए वे 18 से 24 साल के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.
पद और वेतन
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इलेक्ट्रीशियन, फिटर, रिगर, मैकेनिस्ट, वेल्डर, कंप्यूटर, आईसीटीएसएम, प्लम्बर, मैकेनिक मोटर वेहिकल, ड्रॉट्समैन (सिविल) आदि के पद भरे जाएंगे. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने की स्टाइपेन 7000-7700 रुपये मिलेगी. आवेदन करने से पहले जरूरी है कि कैंडिडेट का अपरेंटिसशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो. न हो तो पहले apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर खुद को रजिस्टर करा लें.
यह भी पढ़ें: UPSC Interview Questions- क्या आप जानते हैं महान सम्राट अशोक किस वंश के थे?