Sarkari Naukri 2021: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने निकालीं 190 पदों पर भर्तियां, यहां से सीधे करें एप्लाई
Sarkari Naukri 2021: आज के समय में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) कौन नहीं करना चाहता है इसलिए अगर आपको भी बैंक में जॉब करनी है तो आवेदन करने में देर न करें. क्योंकि बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)ने आज यानि बुधवार को युवाओं के लिए 190 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. जिसमें कई प्रकार के अलग-अलग पद हैं. अगर आपको नौकरी पाने के लिए आवेदन करना है तो इसके लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाना होगा. आइए बताते हैं कि कैसे करें आवेदन...
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने आज यानि बुधवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर कुल 190 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर के 100 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके अलावा सिक्योरिटी ऑफिसर के लिए 10, लॉ ऑफिसर के लिए 10, पर्सनल ऑफिसर के लिए 10, विंडोज एडमिनिस्ट्रेटर के लिए 12 समेत कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
इनमें जनरल कैटेगरी वालों के लिए 93 सीटें रखी गई हैं. इसके अलावा ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 18, ओबीसी के लिए 46, एससी वर्ग के लिए 24 और एसटी के लिए 9 सीटें तय हुई हैं. आवेदन की प्रक्रिया 19 सितंबर तक रखी गई है. वहीं जरूरी बात यह है कि फीस जमा करने की तारीख भी यही है. जनरल कैटेगरी वालों को एप्लीकेशन फीस 1,180 रुपए और एससी एसटी कैटेगरी वालों को 118 रुपए फीस देनी होगी.
इस तरह से करें एप्लाई
बैंक में नौकरी पाने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको Recruitment पर क्लिक करना होगा. फिर Career in BOM पर जाकर वहां से RECRUITMENT OF SPECIALIST OFFICERS IN SCALE I & II पर क्लिक करें. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करने के लिए मांगी गई जानकरी भरनी होगी.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश, दिल्ली और एमपी समेत इन राज्यों में आज से खुले स्कूल, देखें लिस्ट