Sarkari Naukri 2021: कांस्टेबल के पद पर निकली भर्तियां, जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया
Sarkari Naukri 2021: हाल ही में राजस्थान सरकार के पुलिस अधीनस्थ सेवा विभाग ने कांस्टेबल सामान्य, कांस्टेबल चालक, कांस्टेबल बैंड और पुलिस दूरसंचार के पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. जिसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कांस्टेबल के पदों पर आवेदन कल 10 नवंबर 2021 से शुरू हो चुके है. उपरोक्त पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 दिसंबर 2021 है. अगर आपने 10वीं या 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है. तो आप निम्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
कांस्टेबल सामान्य (4161 पद) - इस पद पर आवेदन करने के लिए आपका 12वीं पास होना आवश्यक है.
पुलिस दूरसंचार (154 पद) - इन पदों पर आवेदन के लिए आपका विज्ञान/ कंप्यूटर विषय से 12वीं करना आवश्यक है.
कॉन्स्टेबल ड्राइवर (100) - इसके लिए आवेदक के पास करीब 1 साल पुराना ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है.
कांस्टेबल बैंड (23 पद) - उपरोक्त पदों पर आवेदन के लिए आपको 10वीं पास होना चाहिए.
आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं.
https://sarkariresults.info/2021/rajasthan-police-constable.php
अगर आप निम्न पदों के बारे में विस्तार से जानकारी पाना चाहते हैं तो इस लिंक के माध्यम से जान सकते हैं.
https://www.police.rajasthan.gov.in/Rajasthan/PressNote/29102021132558.pdf
- इन सभी पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की आयु न्यूनतम 18 और अधिकतम 23 होनी चाहिए. जबकि महिला आवेदकों की आयु अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए.
- कांस्टेबल पदों के लिए लिखित परीक्षा दिसंबर/जनवरी माह में संपन्न की जाएगी. उसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को साक्षात्कार और शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा.
- जिसके लिए सामान्य/ओबीसी/ अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपए, ईडब्ल्यूएस, एससी व एसटी के लिए 400 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है.
- कांस्टेबल पद के लिए पुरुष आवेदक की ऊंचाई 168 सेमी और महिला आवेदक की ऊंचाई 152 सेमी होना आवश्यक है.
- इसके अलावा 25 मिनट में 5 किमी दौड़ पुरुष वर्ग और 35 मिनट में 5 किमी दौड़ महिला वर्ग के लिए निर्धारित की गई है.
यह भी पढ़ें: हाई कोर्ट में ड्राइवर और वॉचमैन समेत कई पदों पर नौकरी पाने का मौका