कानपुर में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत, डीएम ने बच्चों को बांटी किताबें और चॉकलेट

कानपुर: जनपद कानपुर नगर में नया शैक्षिक सत्र आज उत्साहपूर्वक आरंभ हुआ। “स्कूल चलो अभियान” के तहत जिले के सभी प्राथमिक एवं जूनियर स्कूलों में बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अभियान की औपचारिक शुरुआत जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कर्नलगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय भैंसिया हाता से की।
उन्होंने कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पुस्तकें, पेन और चॉकलेट भेंट कीं और तिलक लगाकर छात्रों का अभिनंदन किया। इस दौरान लगभग 1.25 लाख छात्रों ने स्कूलों में उपस्थिति दर्ज की, जो शिक्षा के प्रति बढ़ते रुझान को दर्शाता है।
डीएम ने बच्चों को दिया प्रोत्साहन
जिलाधिकारी ने छात्रों से संवाद करते हुए कहा,
“बच्चों, मन लगाकर पढ़ाई करो। यही समय है जब आप अपने भविष्य की मजबूत नींव रख सकते हो। देश को आप जैसे होनहारों की आवश्यकता है।”
उन्होंने विद्यालय प्रशासन से पंजीकृत छात्रों की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए। विद्यालय में वर्तमान में 54 छात्र नामांकित हैं।
Kanpur kicks off the new academic year with #SchoolChaloAbhiyan as the DM welcomes kids with books, pens, and chocolates! #EducationFirst #KanpurNews pic.twitter.com/BPZOkWDJXj
— The Vocal News (@thevocalnews) July 1, 2025
विद्यालयों में सुविधाओं का विकास
डीएम ने बताया कि भैंसिया हाता स्कूल में दिव्यांग अनुकूल शौचालय, स्वच्छ पेयजल, और कायाकल्प योजना के तहत नगर निगम द्वारा आधारभूत ढांचे में सुधार किया गया है।
उन्होंने अध्यापकों से कहा कि वे समयबद्धता और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करें। साथ ही, अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें।
समय पर वितरित हुईं किताबें
जिलाधिकारी ने बताया कि निदेशालय के सहयोग से इस वर्ष सभी विद्यार्थियों को समय पर किताबें और शैक्षिक सामग्री उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे सत्र की शुरुआत व्यवस्थित और सकारात्मक रही।
अंत में उन्होंने सभी शिक्षकों, अधिकारियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को नए शैक्षणिक सत्र की शुभकामनाएं दीं और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प दोहराया।