Subsidy on Loan: एजुकेशन लोन पर मिलती है सरकारी मदद, जानें कैसे उठाएं फायदा

 
Subsidy on Loan: एजुकेशन लोन पर मिलती है सरकारी मदद, जानें कैसे उठाएं फायदा

Subsidy on Loan: शिक्षा में अगर किसी तरह की आर्थिक समस्या आए तो एजुकेशन लोन लेना जरूरी होता है. शिक्षा को बढ़ावा देते हुए सरकार एजुकेशन लोन पर सब्सिडी देती है. जानकारी का अभाव होने के कारण हर कोई इसका लाभ नही उठा पाता है.

Subsidy on Loan सरकार से कैसे मिलता है

लड़कियों की हायर एजुकेशन के लिए लोन पर 0.5 फीसदी तक ब्‍याज छूट मिलती है. सेंट्रल सेक्‍टर इंटरेस्‍ट सब्सिडी स्‍कीम, पढ़ो प्रदेश एजुकेशन लोन इंटरेस्‍ट सब्सिडी स्‍कीम और डॉ. अंबेडकर सेंट्रल सेक्‍टर स्‍कीम ऑफ इंटरेस्‍ट सब्सिडी जैसी योजनाओं के जरिये सरकार हायर शिक्षा के लिए सब्सिडी देती है.

Subsidy on Loan: एजुकेशन लोन पर मिलती है सरकारी मदद, जानें कैसे उठाएं फायदा

यह सब्सिडी मोरेटोरियम अवधि के दौरान दी जाती है. मोरेटोरियम अवधि का मतलब जब तक पढ़ाई चल रही उसके एक साल बाद तक के समय से है. कोई कोर्स 3 साल का है तो 4 साल की मोरेटोरियम अवधि होगी. इससे काफी फायदा मिलता है.

माता-पिता अपने बच्‍चों को हायर एजुकेशन देने के लिए अपने इमरजेंसी फंड का इस्‍तेमाल करते हैं या फिर संपत्ति बेचकर फंड जुटाते हैं. दोनों ही हालात में पैरेंट्स पर फाइनेंशियल बोझ बढ़ता है. इससे बेहतर है कि वे एजुकेशन लोन ले लें.

WhatsApp Group Join Now

योजना का लाभ उठाने की क्या है शर्त

योजना का लाभ उठाने के लिए पैरेंट्स की कुल आमदनी सालाना 6 लाख रुपये से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए. साथ ही योजना के तहत लिस्‍टेड कोर्स में दाखिला लेने पर ही छात्र को इसका लाभ दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: AIIMS NORCET Result 2022: लड़कियों ने फिर मारी बाजी,यहां देखें एम्स द्वारा जारी कट ऑफ लिस्ट

Tags

Share this story