UPSC Interview Questions: एक आदमी 10 दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?

  
UPSC Interview Questions: एक आदमी 10 दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?

UPSC Interview Questions: UPSC परीक्षा को पास कर IAS आधिकारी बनने का सपना लाखों विद्यार्थी देखते हैं. इनमें से कई विद्यार्थी UPSC द्वारा आयोजित प्री और मेंस की परीक्षा पास भी कर लेते हैं लेकिन कई बार इंटरव्यू के वक़्त पूछे गये सवालों का विद्यार्थी जवाब नहीं दे पाते और इंटरव्यू तक पहुचंने के बाद भी सरकारी नौकरी नहीं ले पाते. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आये हैं जो UPSC व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं के इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.

UPSC Interview Questions

तो आइये जानते हैं कुछ आसान से सवालों के बारे में

सवाल: एक टन न्यूज पेपर बनाने के लिए कितने पेड़ काटे जाते हैं?
जवाब: एक टन न्यूज पेपर बनाने के लिए औसतन 24 पेड़ को काटा जाता है.

सवाल: महिला उम्मीदवार से पूछा गया सवाल, क्या होगा अगर एक सुबह आप जागीं और आप ने पाया कि आप गर्भवती हैं? 
जवाब: मैं बहुत खुश हो जाउंगी और मेरे पति के साथ खुशखबरी का जश्न मनाउंगी. 

सवाल: वह कौन है जिसे डूबते देख कोई बचाने नहीं जाता है ?
जवाब: सूरज 

सवाल: एक आदमी 10 दिन बिना नींद के कैसे रह सकता है?
जवाब: रात में सो कर

सवाल: 01 लीटर (Liter) पानी में कितनी बूंद होती हैं?
जवाब: करीब 20 हजार.

सवाल: रेल मार्ग के द्वारा कन्याकुमारी से जम्मू की दूरी कितनी है?
जवाब: 3711 किलोमीटर.

सवाल: शीशे का रंग कैसा होता है?
जवाब: सफेद.

सवाल: हिंदी में पेंटर को क्या कहते हैं?
जवाब: चित्रकार.

सवाल:अमेज़न वर्षावन कितना बड़ा है?
जवाब: 6.7 मिलियन किमी²

यह भी पढ़ें: IAS Interview Questions- क्या आप जानते है मुगलों ने ‘नवरोज’ का त्योहार किससे लिया था?

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी